Watch Video: एमपी के पन्ना में पुलिस ने अवैध शराब परिवहन की बड़ी कार्यवाही,जब्त की 135 लीटर लगभग ₹80000 की शराब

 

Panna MP News: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कार को शराब का अवैध परिहवन करते हुए पकड़ी है।जिसमे 15 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है।जो कि 135 लीटर थी और इस शराब की अनुमानित कीमत लगभग 80 हजार रुपए बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार पन्ना ज़िले के अमानगंज थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर को शराब की अवैध बिक्री एवं परिवहन की शिकायतें मिल रही थी।जिस कार्यवाहीं करने के लिए अमानगंज थाना प्रभारी ने अपने पुलिस बल एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।जिसके बाद 25 नवंबर के दिन पुलिस को सूचना मिली कि बैगनार कार में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है।

यह कार बिजावर किशनगढ रोड तरफ से अवैध शराब लेकर अमानगंज तरफ आ रही है।जिसके बाद थाना प्रभारी ने तुरंत पुलिस टीम कार को पकड़ने के लिए रवाना हुए और वेगनार कार किशनगढ तरफ से आते देख कार तुरंत रोका गया।और कार की सर्चिंग की गई।जिसमे 15 पेटी अंग्रेजी शराब मात्रा करीब 135 लीटर जिसकी कीमती करीब 77350 रुपए की पाई गई।जिसे पुलिस टीम के द्वारा जब्त कर लिया गया।और चालक को गिरफ्तार कर लिया।वहीं पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Tags