पन्ना: लोक अदालत मे चार परिवारो का हुआ राजीनामा

पन्ना-राष्ट्रीय विधिक प्राधिकर के निर्देशानुसार पूरे देश मे बारह नवम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। पन्ना जिले मे भी जिले भर मे लोक अदालत का आयोजन किया गया था। उक्त लोग अदालत मे विभिन्न विभागो के द्वारा राजीनामा योग्य प्रकरणो का निराकरण किया गया। पुलिस विभाग द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र के माध्यम से वर्षो से लंबित विभिन्न प्रकरणो मे 15 प्रकरणो को लोक अदालत मे रखा गया था। जिसमे 4 प्रकरणो मे राजीनामा कराया गया।
काउन्सलर लक्ष्मी गुप्ता तथा उमा यादव तथा केन्द्र प्रभारी जनमुन निशा के विशेष प्रयास से वर्षो से अलग अलग रह रहें पती पत्नी के बीच सुलह कराई गई। और उन्हे दोनो खुशी खुशी अपने घर बसाने मे कामयाब हुए। जिसमे बबिता कोरी पुत्री कृपाल कोरी निवासी पगरा, नरोत्तम कोरी, पिता आनन्दी कोरी, दोनो के बीच सुलह कराकर उनका टूटा हुआ परिवार फिर से जुड गया।
इसी प्रकार श्रीमती सपना वर्मन पुत्री हरीराम वर्मन निवासी धाम मोहल्ला जो अपने पती छोटे लाल वर्मन पिता फोई लाल निवासी सतना बेरियल से अलग रह रही थी उनका भी परिवार बस गया। इसी प्रकार श्रीमती सिया लोधी पत्नी लखन सिंह निवासी बेनी सागर मोहल्ला पन्ना अपने पती रूपम शर्मा पती सुरेश शर्मा निवासी टिकुरिया मोहल्ला से अलग रह रही थी, उनका परिवार भी एक हो गया तथा दोनो पती पत्नी साथ रहने के लिए तैयार हो गये।
इसी प्रकार श्रीमती इमरती बाई पिता फोये लाल थाना अमानगंज अपने पती राजेश चौधरी पिता मिठाई लाल थाना पवई से अलग रह रही थी इनके बीच मे आये दिन विवाद होता था जिसको समझाकर एक रहने के लिए कहा गया दोनो के बीच सुलह हो गई तथा अब दोनो पती पत्नी एक साथ रहने के लिए तैयार हो गये। इस प्रकार लोक अदालत के माध्यम से चार परिवार जो टूटे हुए थे अलग अलग रह रहे थें केन्द्र प्रभारी नजमुन निशा काउन्सलर लक्ष्मी गुप्ता तथा उमा यादव के द्वारा दी गई समझाईश के माध्यम से एक हो गये।