पन्ना में रेत माफियाओं आतंक ! बरौली गाँव बीती देर खेत मे सिचाई कर रहे किसान पर तानी बंदूक किया हवाई फायर

 
पन्ना में रेत माफियाओं आतंक ! बरौली गाँव बीती देर खेत मे सिचाई कर रहे किसान पर तानी बंदूक किया हवाई फायर

मामला जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौली गांव से सामने आया है।जहाँ बीती देर रात रेत से भरे ट्रक चालक ने किसान के द्वारा खेत मे सिचाई के लिए लगाए तार तोड़ दिए।जिसका विरोध करने पर रेत माफिया ने अपने गुर्गों के साथ किसान के साथ गालीगलौज की और कनपटी पर बंदूक तान दी।इतना हीह नही बेख़ौफ़ माफिया ने हवाई फायर भी किया।वहीं अब अजयगढ़ पुलिस मामले की जांच कराने की बात कह रही है।

जानकारी के अनुसार पन्ना जिले की केन नदी से बीते करीब डेढ़ साल से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन लगातार जारी है।रेत माफियाओं के द्वारा एक तरफ केन नदी से बड़ी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।तो वहीं दूसरी तरफ रेत से भरे ट्रक और ट्रेक्टर बेलगाम तेज रफ्तार सड़को पर दौड़ रहे हैं।जिससे कई हादसे हो चुके हैं।जिसमे कई बेगुनाह लोगो की जान जा चुकी है।वहीं रेत माफियाओं का आतंक इतना बढ़ गया है।कि नदी किनारे बसे गांव के किसानों को खेती करना मुश्किल हो रहा है।ताजा मामला पन्ना जिले के बरौली गांव से सामने आया है।

जहां गुरुवार की देर रात्रि किसान सफीकुद्दीन अपने खेत मे सिचाई करने के लिए जा रहा था।तभी किसान के खेत मे सिचाई के लिए विद्युत तार ट्रक निकालने के चक्कर मे तोड़ दिए।जिसके बाद किसान ने रेत खदान संचालक से इस बात के लिए कहा तो रेत खदान संचालक गुस्सा गया और किसान के साथ गालीगलौज करने लगा।इतना ही नही किसान की कनपटी पर बंदूक तान दी।और हवाई फायर किया।हालांकि ग्रामीणों के द्वारा इस घटना विरोध किया जा रहा है।और पुलिस घटना से अवगत करवाया।हालांकि पुलिस को जानकारी लगते पुलिस गांव पहुँच चुकी है।और मामले की जांच की जा रही है।

वहीं इस घटना के विषय मे अजयगढ़ एसडीओपी कल्याणी ने बताया कि मुझे मामले की जानकारी लगी है। मैं गांव पहुँचकर गांववालों से बात करूंगी।और मामले में कितनी सच्चाई है।इसकी जांच करवाउंगी।

Tags