Video Panna Tiger Reserve: एमपी के पन्ना में बाघिन पी 141 एवं दो शावकों का जलवा बरकरार,पर्यटक ने कैमरे में कैद किए
Panna Tiger Reserve: बाघिन अपने दोनो शावको के साथ आए दिन चहलकदमी करते पर्यटकों को दिखाई दे रही है।ताजा वीडियो इन दिनों शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।जिसमे बाघिन पी 141 अपने शावको के साथ आराम से पर्यटकों के सामने चहलकदमी कर रही है।
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या वर्तमान में 80 के लगभग पहुँच रही है।यही बजह है कि आए दिन पर्यटकों को बाघों सहित अन्य जंगली जानवरों के दीदार हो रहे हैं।लेकिन इस बीच कुछ बाघ बाघिन पीटीआर में चर्चा का विषय बने रहते है।जिनमे से एक बाघिन पी 141 है।जो देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है।यह बाघिन अधिकतर अपने बच्चे के साथ ही रहती है।ताजा वीडियो अभी हाल ही में सामने आया है।जिसमे बाघिन पी 141 अपने दो नन्हे शावको के साथ चहलकदमी करते हुए पर्यटकों के सामने से निकल रही है।वहीं इस प्रकार के दृश्य बाघिन पी 141 के कई बार सामने आ चुके हैं।जिससे यह बाघिन चर्चा का विषय बनी रहती है।
वही आपको बता दे कि पीटीआर का क्षेत्र वर्ष 2008-09 में बाघ बिहीन हो चुका था।यहां एक भी बाघ नही बचे थे।लेकिन फिर यहां तत्कालीन फील्ड डारेक्टर श्रीनिवासन मूर्ति एवं जनसहयोग से बाघ पुनर्स्थापना योजना लागू की गई।और बाघों का संसार दोबारा बसाने के लिए तत्कालीन प्रबंधन ने दिनरात मेहनत की।नतीजा आज दुनिया के सामने है कि पीटीआर में लगभग 80 छोटे बड़े बाघ विचरण कर रहे हैं।और दुनिया भर के प्रयटकों का मन मोह रहे हैं।