पन्ना में सुबह 5 बजे जला ट्रांसफार्मर, टूटा 11000 KV का तार ,सड़क किनारे खड़ी अल्टो कार जलकर खाक

 
पन्ना में सुबह 5 बजे जला ट्रांसफार्मर, टूटा 11000 KV का तार ,सड़क किनारे खड़ी अल्टो कार जलकर खाक

पन्ना-मध्यप्रदेश के पन्ना नगर में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।लेकिन सड़क किनारे खड़ी एक आल्टो कार धू धू कर जलकर खाक हो गई है।बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे सिविल लाइन रोड में अरामगंज हॉउस के पास ट्रांसफार्मर में सॉर्ट सर्किट की बजह से भीषण आग लग गई।और 11 हजार केवी के तार टूट गए।जिसमे से एक तार आल्टो कार पर गिरा और आल्टो कार जलकर खाक हो गई।

जानकारी के अनुसार पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्ना नगर में सिविल लाइन रोड में अरामगंज हॉउस के लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में बुधवार की सुबह करीब 5 बजे सॉर्ट सर्किट की बजह से भीषण आग लग गई।देखते ही देखते बिजली के खम्बो के तार भी जलने लगे।जिसमे से कुछ तार टूट गए।जो 11 हजार केवी विद्युत लाइन के बताए जा रहे हैं।वहीं सुबह का समय होने के कारण सड़क सूनी थी।सभी अपने घरों में थे।

नही तो बड़ा हादसा भी हों सकता था।लेकिन अरामगंज हॉउस के पास सड़क किनारे खड़ी एक शिक्षक की आल्टो कार के ऊपर एक तार टूटकर गिर गया।जिससे कार में आग लग गई।और आल्टो कार धू धू कर जलने लगी।हालांकि मौके उपस्थित लोगों ने आग लगने की जानकारी फायरब्रिगेड और पुलिस को दी।लेकिन जबतक फायर बिग्रेड आग बुझाने मौके पर पहुँची।तबतक आल्टो कार जलकर खाक हो चुकी थी।लेकिन फिर फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

वहीं विद्युत विभाग के मेंटनेंस व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारियों पर सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं।कि कई बार विद्युत तार टूटने की बजह से बेजुबान जानवर भी मौत के मुंह मे समा जाते हैं।वाहन जल जाते हैं।वावजूद उसके विद्युत विभाग की मेंटेनेंस व्यवस्था में कोई सुधार नही हो रहा है।जिससे इस प्रकार के हादसे सामने आ रहे हैं।

Tags