पन्ना: 108 वाहन पायलट के मानवता का VIDEO सोशल मीडिया में VIRAL, हर तरफ हो रही तारीफ
Tue, 10 Jan 2023
जहां पर 108 एंबुलेंस के ड्राइवर तथा EMT करीब 3 किलोमीटर तक प्रसव पीड़िता को स्ट्रेचर पर पैदल एंबुलेंस तक लेकर पहुंचे, जिसका वीडियो वायरल होने के उपरांत जहां एक और विकास के दावों की पोल खोलती हुई नजर आ रही है, वही 108 एंबुलेंस के पायलट अमित खरे और EMT सुरेंद्र साहू की जमकर सराहना भी की जा रही है। बताया जाता है कि रैपुरा थाना अंतर्गत सरईखेड़ा ग्राम की प्रसव पीड़िता गोरी बाई आदिवासी को प्रसव पीड़ा होने पर इसकी सूचना फोन कर 108 एंबुलेंस को दी गई थी, एंबुलेंस पहुंची भी, लेकिन एंबुलेंस ले जाने के लिए मार्ग न होने के चलते यह स्थिति निर्मित हुई, जिसके चलते प्रसव पीड़िता को स्ट्रेचर पर लेकर जाना पड़ा।
