एमपी के पन्ना जिले में पंच सरपंच के खाली पड़े पदों में मतदान आज जारी
Thu, 5 Jan 2023

हम आपको बता दें कि आज 5 जनवरी को पवई विकासखण्ड के ग्राम पंचायत राजपुर में सरपंच पद के लिए मतदान होना है,
वही पवई तथा शाहनगर विकासखंड में खाली रह गये क्रमशः 685 व 509 पंच पदों के लिए मतदान जारी है,
हलांकि इसमे से कई पदों के लिए नामांकन ही नही आये है, जिसके लेकर पवई विधानसभा भर में अलग अलग पोलिंग बूथ बनाये गये है, जहांपर एक ओर पीठासीन अधिकारी चुनाव सामग्री मौके पर पहुँच गये है वही संबंधित थाना प्रभारीयो द्वारा भी लगातार गस्त कर शांति व्यवस्था कायम रखने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है,
इसी क्रम में शाहनगर थाना प्रभारी बी.एस. ठाकुर सुंगरहा सहित अनेक पोलिंग बूथ पहुंचे, जिसमें पोलिंग बूथ सुंगरहा में विद्युत व्यवस्था को लेकर पंचायत सचिव की लापरवाही देखने को मिली,
हलांकि शीघ्र ही उन्होने विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है।।