शहडोल में खाकी की हो रही सराहना: लोग बोले- खून से लथपथ अचेत युवती को सही समय पर न मिलता इलाज... तो क्या होता?

पुलिस कर्मियों ने कर्तव्यनिष्ठा के साथ सजगता और मानवता की दिखाई मिसाल
 
ss

शहडोल। लापरवाही, लाचारी और आरोपी को सजा दिलाने, कानून व्यवस्था पालन कराने को लेकर तो आए दिन आपने पुलिस को सुना, देखा और पढ़ा होगा। लेकिन, आज शुक्रवार को पुलिस का जन सेवा और देश भक्ति की मिसाल व प्रेरणा दायक भरा चेहरा भी देखने मिला। जिसके चलते एक सड़क किनारे खून से लथपथ और अचेत पड़ी एक युवती सही समय पर अस्पताल पहुंच सकी व ईलाज मिल सका। जिसकी चहुंओर चर्चा और प्रशंसा की जा रही है।

दरअसल, यह पूरा मामला मुख्यालय स्थित सोहागपुर थाना के समीप हाईवे में देखने मिला। बता दें कि, जिला मुख्यालय के गांधी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शमिल होकर जिले के खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह अपने मातहत स्टाफ आरक्षक सतीश चौरसिया, अमरसाय, शाऊल मोरिस एवं परिमल सिंह के साथ थाना वापस लौट रहे थे। तभी उन्हें सड़क किनारे उक्त घायल युवती दिखाई दी। मौके पर लोगों की भीड़ भी उपस्थित रही।

जिसे देखकर थाना प्रभारी ने तत्काल अपना वाहन मौके पर रोक दिया और बिना विलंब किए तत्काल ही अपने सहयोगियों की मदद से युवती को अपने वाहन में लेकर मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि, अचेत अवस्था में पड़ी युवती के सिर में काफी चोटें थीं। संभवतः किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से वह घायल हुई है। होश में नही होने के कारण उसका का सही नाम पता नहीं चल सका है। अभी उसका उपचार चल रहा है। वर्दीधारियों ने कर्तव्यनिष्ठा के साथ, जिस प्रकार से सजगता और मानवता दिखाई है, लोग उसकी भूरि भूरि सराहना कर रहे हैं। निश्चित ही उक्त कर्मचारियों ने खाकी का सीन चौड़ा करते हुए मान बढ़ाने का काम किया है।

Tags