PM Modi का MP दौरा! जानें पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा..

PM Modi In Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 11 फरवरी रविवार को मध्यप्रदेश (Modi Jhabua News) के भ्रमण पर रहेंगे। वे जनजातीय बहुल क्षेत्र झाबुआ में जनजातीय बंधुओं से भी रू-ब-रू होंगे। प्रधानमंत्री मोदी झाबुआ के गोपालपुरा में दोपहर 12:20 को पहुंचेगे। प्रधानमंत्री मोदी गोपालपुरा में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 7500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री सड़क, रेल, बिजली और जल क्षेत्र से संबंधित अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री झाबुआ में 'सीएम राइज स्कूल' (Jhabua CM Rise School) का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी स्वामित्व योजना (Pradhan Mantri Swamitwa Yojana) के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे। इससे लोगों को उनकी जमीन के अधिकार के लिए दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ‘प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना’ (Pradhan Mantri Gram Adarsh Yojana) के अंतर्गत 559 गांवों के लिए 55.9 करोड़ रुपये जारी करेंगे। इस राशि का उपयोग आंगनवाड़ी भवन, राशन की दुकानों, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूलों में अतिरिक्त कमरे, आंतरिक सड़कों सहित विभिन्न प्रकार की निर्माण गतिविधियों के लिए किया जाएगा। स्कूल छात्रों को स्मार्ट क्लास, ई-लाइब्रेरी आदि जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान योजना की मासिक किस्त का वितरण करेंगे। इस योजना में मध्य प्रदेश की विभिन्न विशेष पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक आहार के लिए 1500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाते हैं।