MP के सतना में गंगा श्रीज्वेलर्स से ठगी करने वाले ठग पुलिस गिरफ्त में यूट्यूब से सीखा ठगी का तरीका

मध्य प्रदेश में ठग गैंग का भंडाफोड़ – 2 अरेस्ट, सामने आया ठगी का ये चौंकाने वाला नया तरीका

 
rrr

सतना, रीवा , कटनी, नर्मदापुरम और इटारसी में ठगी करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने टीम बनाकर 140 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनका पीछा किया तो दोनों युवक नीली ज्यूपिटर स्कूटी से भोपाल तरफ जाते दिखाई दिए , पुलिस ने एक टीम भोपाल रवाना की जिसने दोनों युवकों को भोपाल से इंदौर जाने वाले हाइवे पर आष्टा से अरेस्ट कर लिया, दोनों से पूछताछ में युवकों ने अपना नाम प्रतीक आचार्य 23 वर्ष पिता स्व मधुसूदन आचार्य , मकान नम्बर 13 , सड़क नम्बर 08 जिला भिलाई छ.ग, और मनीष कौशिक पिता रामानुज कौशिक 22 वर्ष, वार्ड नम्बर 48 दुर्गा मंदिर भिलाई बताया। ठगी करने वाले दोनों युवकों ने ठगी करना स्वीकार कर लिया है,

दोनों युवक कम उम्र के है जिनमे से एक प्रतीक आचार्य मुंबई से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है दूसरा मनीष कौशिक भिलाई से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है। दोनों युवकों के विरुद्ध धारा 420 की एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है। ज्वेलर्स शॉप पर ठगी करने वाले दोनों युवक कम उम्र के है,

दोनों ने ठगी करने का तरीका यूट्यूब से सीखा , दोनों ने पुलिस को बताया कि अपनी जरूरतों को पूरा करने यूट्यूब में वीडियो देखे की कैसे ज्वेलर्स शॉप पर ज्वेलरी पसंद करना है और कैसे पेमेंट के लिए फर्जी NEFT मेसेज दिखाना है जिसमें दुकानदार उनपर भरोसा भी कर लें।

Tags