अर्टिका कार में ढो रहे थे गांजा: चार युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अमलाई से शहडोल ले जाकर बेचने की थी तैयारी

मुखबिर सूचना पर बुढ़ार पुलिस ने की कार्रवाई। 
 
REWA

शहडोल। बुढ़ार पुलिस ने अवैध रूप से गांजा परिवहन करते चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, उक्त युवक ईटा भट्टा अमलाई से शहडोल की तरफ लग्जरी कार में 10 किलोग्राम गांजा लेकर बिक्री करने के उद्देश्य से जा रहे हैं। जिसकी सूचना मुखबिर ने दी थी। जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पकड़े गए गांजा की कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है।

थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि, मुखबिर ने सूचना दी कि, कुछ व्यक्ति कार क्रमांक एमपी 18 जेडए 2559 में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर जा रहे हैं। जिसके बाद तत्काल टीम को रवाना कर रेस्ट हाउस के पास नाकाबंदी कर वाहनों चेकिंग शुरू की गई। इसी बीच मुखबिर के सूचना मुताबिक उक्त कार आते दिखी। जिसे रोककर सवार युवकों से पूछताछ की और वाहन की तलाशी लेने पर 10 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।

आरोपियों में रवि राठौर पिता केदार प्रसाद राठौर, उम्र 30 वर्ष, निवासी ओपीएम अमलाई व प्रताप नाग पिता मान सिंह नाग (29 वर्ष), निष्कर्ष कुमार पिता सुबोध कुमार, निवासी झाड़सुगरा हाल शहडोल एवं अनुराग यादव पिता महेश यादव (18 वर्ष), निवासी ईटाभट्टा अमलाई के नाम बताए गए हैं। आर्टिका कार जप्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाई में थाना प्रभारी संजय जायवाल के नेतृत्व में उपनिरी. उमाशंकर चतुर्वेदी, सउनि. ज्ञानेन्द्र सिंह, गुलाम हुसैन, अवधराज सिंह, प्रआर. चेतराम सिंह, आर. जयकृष्ण चतुर्वेदी, कृष्णनारायण मिश्रा, सनत गौतम, मिखायल परस्ते व प्रभात सिंह की भूमिका रही।

Tags