रीवा के मनगवां में पुलिस द्वारा 300 किलो ग्राम महुआ लाहन नष्ट करते हुये

रीवा में शराब के अवैध कारोबारियो के विरुद्ध की गई कार्यवाहियां। 

 
rewa
Rewa Crime News: पुलिस अधीक्षक जिला रीवा विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मनगवां डा केएस व्दिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरी. अनूप कुमार उईके चौकी प्रभारी मनिकवार सउनि. महेन्द्र बागरी व हमराह पुलिस स्टाफ की मदद से  अवैध शराब कारोबारियो के विरुद्ध अलग-अलग स्थानो पर कार्यवाही करते हुये 300 किलो महुआ लाहन को नष्ट करते हुये निम्न कार्यवाही की गई।  
 01- ग्राम मठासेंगरन  से आरोपी देश राज सिंह पिता देवलेश्वर सिंह उम्र 52 वर्ष नि. मठा सेंगरान थाना मनगवां  आरोपी के घर के पीछे आरोपी के कब्जे से कुल 20 पाव अवैध देशी प्लेन मदिरा कीमती 1200 रु की पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना मनगवां में अप.क्र. 105/24 धारा 34(1) आब.अधि. के तहत कार्यवाही की गई।
 02- ग्राम गौरा से आरोपी राम गरीब कोल पिता फक्कड कोल उम्र 75 वर्ष नि. गौरा थाना मनगवां आरोपी के घर के पीछे आरोपी के कब्जे से कुल 15 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमती 3000 रु की जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना मनगवां में अप.क्र. 106/24 धारा 34(1) आब.अधि. के तहत कार्यवाही की गई।
 03- ग्राम गौरा से आरोपी रमेश कोल पिता हीरालाल कोल उम्र 52 वर्ष नि. गौरा थाना मनगवां आरोपी के घर के पीछे आरोपी के कब्जे से कुल 15 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमती 3000 रु की जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना मनगवां में अप.क्र. 107/24 धारा 34(1) आब. अधि. के तहत कार्यवाही की गई।
 04- ग्राम गौरा से आरोपी कैलाश लोनिया पिता छोटई लोनिया उम्र 58 वर्ष नि. तमरादेश थाना मनगवां आरोपी के घर के पीछे आरोपी के कब्जे से कुल 15 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमती 3000 रु की जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना मनगवां में अप.क्र. 108/24 धारा 34(1) आब.अधि. के तहत कार्यवाही की गई।
 जप्ती मसरुकाः- 45 लीटर अवैध हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमती 9000 रुपये (300 किलो महुआ लाहन जिसे नष्ट किया गया) 20 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 1200 रुपये  
 मुख्य भूमिकाः- निरीक्षक थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके, उप.निरी. रामनरेश तिवारी, सउनि. महेन्द्र बागरी, सउनि. पदमेश मिश्रा, सउनि. मगनलाल रावत, आर. 212 अवधराज सिंह, आर. 996 अर्पित सिंह, आर. 476 संतोष डाबर, आर. 1009 हीरेन्द्र सिंह, आर. 831 शिवेन्द्र साकेत, म.आर. 414 रानू गुप्ता।

Tags