उमरिया के पाली थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी मांग रहे 2 लाख रूपए, दे रहे धमकी- नहीं तो भेज देंगे जेल

 
उमरिया के पाली थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी मांग रहे 2 लाख रूपए, दे रहे धमकी- नहीं तो भेज देंगे जेल

एमपी के उमरिया जिले में बता दें कि, माधुरी तिवारी पति राजेंद्र तिवारी ने संबंधित पुलिस कर्मियों पर धमकी देते हुए 2 लाख रूपए मांगने का आरोप लगाया है और उन पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग एडीजीपी से की है।

अपने लिखित शिकायत पत्र में उक्त शिकायतकर्ता महिला ने यह आरोप लगाया है कि, पाली थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी तारा सिंह, महेश मिश्रा एवं प्रमोद जाटू आये दिन परेशान करते हैं। इसके साथ ही यह धमकी देते हैं कि, तुम्हें कहीं का नहीं रहने देंगे। बताया कि, उसने अपने भतीजे को सगे बेटे जैसा पाल-पोस कर बड़ा किया था। जिसकी बीते दिन 10 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज शहडोल में मौत हो गई। उसी की मौत का बहाना बनाकर घर सामने रहने वाले चंद्रभान शर्मा ने पाली थाना में मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दिया।

किए गए शिकायत के बाद से उक्त तीनों ही पुलिस कर्मी लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। उनकी लगातार प्रताड़ना और गाली गलौज के चलते मेरे पति को अटैक आ गया है। जिनको मैं शहडोल मेडिकल कॉलेज में लेकर आई थी, जहां से अब उन्हें रेफर कर दिया गया है। न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायतकर्ता ने कहा कि, यदि मेरे या मेरे घरवालों को कुछ भी होता है। तो इसकी संपूर्ण जावबदारी चन्द्रभान शर्मा और तीनों पुलिस वालों की होगी।

Tags