MP के मऊगंज जिले में 1200 शीशी कोरेक्स पुलिस ने जब्त किया

 
MP के मऊगंज जिले में 1200 शीशी कोरेक्स पुलिस ने जब्त किया

Mauganj Crime News: रीवा संभाग के पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्री वीरेंद्र जैन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्री एमएल चौरसिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा देहात विवेक लाल एवं एसडीओपी मऊगंज इंद्राज सिंह के मार्गदर्शन मे नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान दिनाँक 07.12.23 की शाम मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भक्तिनिया की तरफ से एक कार mp17zd2230 अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स ले कर आ रहे है. जिसकी सूचना पर ग्राम भोलरा तिवारिगवां तिराहा के नाकाबंदी की गई थोड़ी देर मे कार mp17zd2230 गाडी आती दिखी जिसे रोका गया जिसमे से दो व्यक्ति गाडी से उतर कर भागने लगे जिनको पकड़ा गया संदेहियो को मुखबिर की सूचना से अबगत कराकर कार चेक किया जिसमे सफ़ेद बोरी मे कार्टून भरा मिले जिनको खोल कर चेक किया गया तो 10 कार्टून बोरी मे भरे मिले प्रत्येक कार्टून मे 120 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरफ भरी मिली बरामद सुदा कुल 1200 सीसी कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप तथा नशे के कारोबारी उनके सहयोगियों के संबंध में संदेहियो से पूछताछ कर दस्तावेज चाहे गए जो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए आरोपियों का कृत्य धारा 8-21-22 ndps act 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने से बरामद कोरेक्स की जप्ती की जाकर अपराध क्रमांक 428/23 कायम कर विवेचना में लिया गया * गिरफ्तार आरोपी* :-1 सतेंद्र दुबे पिता संतोष कुमार दुबे निवासी बाल न्यायालय के पास बेलौहान टोला समान थाना समान 2.जीतेस गुप्ता पिता रामनरेश गुप्ता ज्योति स्कूल के पास नेहरू नगर थाना समान

जप्त मशरूका :-1. 1200 सीसी ओनरेक्स कफ सिरप कीमती कुल कीमत 204000

2. AURA गाडी क्रमांक MP17ZD2230 कीमती 900000 कुल कीमत 1104000 रूपए

सराहनीय भूमिका: - थाना प्रभारी लौर निरीक्षक के.पी. त्रिपाठी, , उपनिरी राजेश कुमार पाण्डेय सउनि रमेश भारतीय आर. सुभाक सिंह, आर. अखिल सिंह, आर. भारत सिंह जामोद आर. रावेन्द्र बैस,

Tags