Rewa के संजय गांधी अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस संचालक मुर्दों का कर रहे सौदा, इन पर अस्पताल प्रबंधन का लगाम नहीं

रीवा में ट्रैक्टर और ठेलो में मुर्दों को ले जाने के लिए मजबूर होते हैं परिजन.

 
Rewa sanjay Gandhi hospital

रीवा। जिले की संजय गांधी अस्पताल जहां मुर्दो के नाम पर सौदा किया जा रहा है जिसके बाद मजबूर परिजन मृतक के शरीर को ट्रैक्टर व अन्य साधनों से ले जाने को मजबूर है बताया जा रहा है कि यहां रेट का कोई निर्धारण नहीं है केवल सौदेबाजी होती है और मृतकों के परिजन उनके शिकार होते हैं हालांकि प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों के द्वारा जो रजिस्ट्रेशन कराया गया है उसमें A.C वाहन का रेट 18 रुपए और नॉन A.C का 15 रुपए प्रति किलोमीटर डालकर अस्पताल प्रबंधन को दिया गया है लेकिन सारे नियमों को ताक पर रखकर केवल सौदेबाजी ही होती है इन पर किसी का लगाम नहीं है और ना ही अस्पताल के अंदर किसी भी तरह की सूची है जिससे रेट का निर्धारण किया जा सके इस संबंध में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस तरह की शिकायतें बार-बार आ रही है जिस पर जल्द ही बैठक की जाएगी देखा जाए तो अस्पताल के अंदर एंबुलेंस संचालकों के दलाल वार्ड में ड्यूटी करते हैं और जैसे ही कोई गंभीर होता है या किसी की मृत्यु हो जाती है तो उससे दलाली शुरू हो जाती है ऐसे ही कुछ परिजनों से चर्चा करने के बाद एक परिजन को अपनी बेटी का शव ले जाना के लिए जब वह एंबुलेंस के लिए गया तो उससे 40 किलोमीटर जाने के लिए 5500 रुपए कि माग की गई, और यह भी कहा गया की सभी गाड़ियों का ठेकेदार एक ही है सभी गाड़िया इसी रेट पर जाएंगी। जब इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संबंध में बैठक लेकर कड़े नियम बनाए जाएंगे।

Tags