रेलवे ने वेटिंग क्लीयर करने के लिए मुंबई तक चलाई स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
वेटिंग क्लीयर करने के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई हैं। जिनके हॉल्ट भोपाल के अलावा इटारसी एवं हरदा आदि स्टेशन होंगे....

रेलवे द्वारा यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए निरस्त की गई गाड़ियों को बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इसके चलते थर्ड रेल लाइन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य के दौरान भोपाल से होकर गुजरने वाली निरस्त गाड़ियों को बहाल किया गया है। वहीं वेटिंग क्लीयर करने के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई हैं। जिनके हॉल्ट भोपाल के अलावा इटारसी एवं हरदा आदि स्टेशन होंगे।
इन गाड़ियों की बहाली
गाड़ी 01885/01886 बीना-दमोह पैसेजर, गाड़ी 06603/06664 बीना-कटनी मुरवाड़ा मेमू, गाड़ी 11271/ 11272 भोपाल- इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, गाड़ी 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, गाड़ी 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, गाड़ी 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, गाड़ी 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी 11703 रीवा-डॉ0 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, गाड़ी 11704 डॉ0 अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस ।
वेटिंग क्लीयर करेंगे
रेलवे द्वारा वेटिंग क्लीयर करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी 02185 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 अप्रेल से 28 जुलाई (प्रत्येक रविवार) को रीवा से 16.00 बजे प्रस्थान कर, 23.20 बजे इटारसी, अगले दिन (सोमवार) को 00.22 बजे हरदा से होते हुए 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, आदि स्टेशनों पर रुकेगी।