MP के अनूपपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल में बारिश, ओले भी गिरे, रेड अलर्ट जारी

एमपी में लगातार तीसरे दिन भी कई इलाकों में बेमौसम बारिश और ओले गिरने का दौर जारी रहा। 
 
WEATHER

MP Weather News: मध्यप्रदेश में लगातार तीसरे दिन भी कई इलाकों में बेमौसम बारिश और ओले गिरने का दौर जारी रहा। सोमवार को अनूपपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल जिले में कई जगहों पर अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी।

मौसम विभाग ने मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।

अनूपपुर में 20 मिनट तक गिरे ओले

अनूपपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर खूंटाटोला के जरियारी में तो तेज बारिश के साथ करीब 20 मिनट तक ओले भी गिरे। जैतहरी जनपद के कुछ कच्चे मकानों को ओले गिरने से नुकसान भी पहुंचा है।

बैतूल के मुलताई में भी गिरा पानी

बैतूल जिले के मुलताई में भी दोपहर को तेज हवाओं के बारिश शुरू हो गुई। जिससे कई दुकानों के पाल, परदे और बोर्ड तक उड़ गए। बारिश से गेहूं की फसल को भी नुकसान की खबर है। किसानों का कहना है कि जो गेहूं खेत में खड़ा है, वह तेज हवा के कारण खेत में ही आड़ा हो गया। ऐसे में उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा। साथ ही गेहूं की चमक भी फीकी हो जाएगी।

छिंदवाड़ा में तेज हवा के साथ बारिश

छिंदवाड़ा में भी सोमवार दोपहर में अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ पानी गिरने लगा। शहर के चार फाटक क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से संतोषी माता मंदिर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

इसलिए बदला मौसम

मार्च में तीसरी बार मौसम बदला है। महीने के शुरुआत में ही तेज बारिश और ओले का दौर चला था। दूसरे सप्ताह में हल्की बारिश हुई। तीसरे सप्ताह में अब फिर से तेज बारिश और ओले का दौर शुरू हो गया है।

रविवार को भी जबलपुर, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और सागर जिले में कई जगहों पर बारिश हुई।

IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी उत्तरी ओडिशा के ऊपर से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी ला रही है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी नमी ला रही है। इस वजह से बारिश, ओले और तेज आंधी का दौर चल रहा है। पूर्वी मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश हो रही है।

20 मार्च से नया सिस्टम एक्टिव होगा

प्रदेश में 20 मार्च तक बारिश-ओले का दौर चलने का अनुमान है। इसके बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा। इसके लौटने के बाद फिर से गर्मी का असर बढ़ेगा।

Tags