MP Weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर जारी, खिल उठे किसान भाइयों के चेहरे

 
MP Weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर जारी, खिल उठे किसान भाइयों के चेहरे

मध्य प्रदेश में फिर से एक बार बारिश का दौर शुरू हो चुका है प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश में एक ब्रेक लगा हुआ था जिसके चलते लगातार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में तापमान बढ़ता जा रहा था लेकिन अब फिर से एक बार बारिश का सिस्टम एक्टिव हो गया है और इस बार प्रदेश के लगभग हर क्षेत्र में बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में किसानो की खेती को लाभ मिलेगा। फसलों के खराबी से डरे किसानो ने राहत की सांस ली है।

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के महीने की बात करें तो सामान्य से कम बारिश प्रदेश में देखने को मिली लेकिन फिर से एक बार सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के हर हिस्से में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते यह उम्मीद है कि इस महीने जिन क्षेत्र में बारिश की कमी थी वह भी सामान्य रूप से पूरी हो जाएगी।

प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार पिछले बीते 24 घंटे में प्रदेश के लगभग हर क्षेत्र में बारिश देखने को मिली कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश तो कहीं सामान्य बारिश हुई इसके बाद से ही प्रदेश के तापमान में गिरावट भी देखने को मिली।

वही मौसम विभाग ने बताया है कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के बैतूल क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश देखने को मिली और आने वाले 24 घंटे के लिए भी मौसम विभाग ने बैतूल में बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है बैतूल के साथ-साथ मध्य प्रदेश के गुना में भी काफी तेज बारिश देखने को मिली।

प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर माह में प्रदेश के पूर्व हिस्से में हमें अधिक बारिश देखने को मिली लेकिन अब जो सिस्टम एक्टिव हुआ है वह है प्रदेश के पश्चिमी हिस्से की ओर आगे बढ़ रहा है जिसके चलते हमें प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।

Tags