मुरैना में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने जब्त किये वाहन : 2 लाख 30 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त किया
Morena News in Hindi: जिसमें ट्रैफिक सूबेदार श्री गजेंद्र सिंह परिहार और आरटीओ श्रीमती अर्चना परिहार ने जिले में संचलित स्कूल बसों की सघन जांच के लिये विभिन्न स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाए। इस दौरान मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत स्कूली वाहनों की जांच की गई। जांच में कई स्कूली वाहन बिना परमिट, फिटनेस के पाए गए, कुछ वाहन ऐसे भी थे, जो स्कूल में अनुबंधित नही थे,
उनको जब्त कर थाना यातायात और सिविल लाइन में सुरक्षार्थ रखवाए गए। 3 घंटे चली कार्यवाही के दौरान कुल 47 वाहन चैक किए। 12 वाहन जब्त किए गए और 9 पर चालानी कार्यवाही की गई। चालानी कार्यवाही में 9500 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। जब्त किए गए वाहनों के निराकरण से 2,30,000 का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। कार्यवाही के दौरान वाहनों में बैठे हुए बच्चों से चर्चा कर ड्राइवर, हेल्पर के व्यवहार की जानकारी ली गई।
साथ ही वाहन से होने वाली समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई। कार्यवाही में एएसआई आशिफ बेग सह स्टाफ परिवहन विभाग की ओर से टीएसआई शंकर पचौरी, प्रधान आरक्षक, अभिषेक,आरक्षक जितेंद्र तोमर, प्रशांत उपस्थिति थे। जिन स्कूलों के वाहनों पर कार्यवाही की गई है, उनके संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही बच्चों के परिजनों से भी प्रशासन की ओर से जागरूक रहने की अपील की गई।