रीवा कलेक्टर ने धान खरीदी व्यवस्था, रख-रखाव और लगातार धान उठाव के दिए निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि कई खरीदी केन्द्रों में भारी मात्रा में उपार्जित धान रखी हुई है। जिन समितियों का मिलर्स से अनुबंध हो गया है उनसे मिलर्स तत्काल धान का उठाव कराएं। शेष समितियों की धान 24 दिसम्बर तक वेयरहाउसों में सुरक्षित भण्डारित कराएं। जहाँ गोदाम उपलब्ध नहीं हैं वहाँ तत्काल परिवहन कराकर धान का सुरक्षित भण्डारण कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक किसानों को उपार्जित धान का उनके बैंक खाते में भुगतान कराएं। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम उपार्जित धान का तत्काल स्वीकृति पत्रक जारी करें जिससे सहकारी बैंक भुगतान की कार्यवाही कर सके। अपर कलेक्टर, सभी एसडीएम तथा खाद्य विभाग के अधिकारी खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। धान खरीदी में किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करें। उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे खरीदी केन्द्रों में विशेष निगरानी रखें। किसी भी स्थिति में अन्य राज्यों की धान खरीदी केन्द्रों में नहीं आनी चाहिए। जाँच नाकों में वाहनों की कड़ी निगरानी रखें।
कलेक्टर ने कहा कि अपर कलेक्टर प्रतिदिन धान की खरीदी, उठाव, परिवहन तथा किसानों को भुगतान का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिन समितियों में अधिक मात्रा में धान है वहाँ अतिरिक्त ट्रक लगाकर धान का परिवहन कराएं। मिलर्स द्वारा खरीदी केन्द्रों से उठाई जा रही धान की भी नियमित मॉनीटरिंग करें। उपार्जित धान की मिलिंग भी तत्काल शुरू करा दें। अब तक जिन समितियों ने धान की खरीदी शुरू नहीं की है उन खरीदी केन्द्रों को आवश्यकता न होने पर बंद करा दें। कलेक्टर ने जिला मापतौल अधिकारी को उपार्जन केन्द्रों से जुड़े धर्मकांटों का निरीक्षण करके प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। बैठक में महाप्रबंधक सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि किसानों को तीन करोड़ 69 लाख रुपए का भुगतान जारी कर दिया गया है। यह राशि कल तक किसानों के खातों में पहुंच जाएगी। नागरिक आपूर्ति निगम से स्वीकृति पत्र जारी होते ही किसानों को तत्काल भुगतान किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, प्रभारी अधिकारी नागरिक आपूर्ति निगम तथा डिप्टी कलेक्टर रामनिवास सिकरवार, सहायक आपूर्ति अधिकारी सुभाष द्विवेदी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।