रीवा कलेक्टर की अधिकारियों को चेतावनी, जन सुनवाई में उपस्थित न होने पर होगी कार्यवाही

Rewa MP News: रीवा कलेक्टर ने कर्मचारियों के ऊपर सख्त रुख अपनाते हुए रीवा कलेक्टर ने सख्त आदेश दिए हैं।
 
Rewa Collector Pratibha Pal

Rewa Collector Pratibha Pal News | मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की कर्मचारियों के ऊपर सख्त रुख अपनाते हुए रीवा कलेक्टर ने सख्त आदेश दिए हैं। कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने कहा है कि आमजनता की समस्याओं के निराकरण तथा आवेदनों पर सुनवाई के लिए हर मंगलवार कलेक्ट्रेट में प्रात: 11 बजे से जन सुनवाई का आयोजन किया जाता है।

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आदेश देते हुए कहा की जन सुनवाई में कई कार्यालय प्रमुख स्वयं उपस्थित न होकर अपने प्रतिनिधियों को भेज रहे हैं। ऐसी स्थिति सहन नहीं की जाएगी। सभी संबंधित कार्यालय प्रमुख जन सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। कलेक्टर कार्यालय की लिखित अनुमति के बिना मुख्यालय छोड़ने तथा अवकाश पर जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

रीवा कलेक्टर ने आदेश देते हुए कहा की जन सुनवाई में यदि कार्यालय प्रमुख अनुपस्थित रहते हैं तो उसे व्यक्तिगत लापरवाही मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी संबंधित कार्यालय प्रमुख जन सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आमजनता के आवेदन पत्रों का निराकरण करें।