रीवा जिले के मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर का नशा कारोबारी में एक दिन के लिए दहशत

अचानक रुकी नशा के सिरप एवं टैबलेट की बिक्री लेकिन गांज के बिक्री में बढी रफ्तार। 
 
rewa

एसपी विवेक सिमह के निर्देशन मे मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर का नशीले कारोबार के खिलाफ एक दिन मे पुलिस टीम के दो कार्यवाही के बाद  दहशत देखने को मिल रहा है एनडीपीएस की दो करवाई पुलिस की एक्सन इसके बाद नशीली सिरप कारोबारी में भगदड़ मची हुई है वहीं दूसरी ओर आज रविवार को लगभग नशे की सिरप की बिक्री मनगवां मे इस तरह बंदी है जैसे की गांधी जायंती हो..?  

लेकिन दूसरी ओर गांजा की बिक्री में तेजी आ गई है.  यहां पर आज नशीली कफ सिरप की सप्लाई में रुकावट आ गई तो गंजा की बिक्री में गति आ गई है.  मनगवां बस्ती है एक नाम चर्चित है डब्लू जैसवाल का नाम...?  गांजा कारोबारी में सबसे ऊपर देखने सुनने को मिल रहा है.  जानकारी के अनुसार जब कोरेक्स सिरप की बिक्री पर रुकावट आ गई है.  तो गांजा की बिक्री में उछाल आ गया है.  मनगवां बस्ती में नशा प्रेमी लाइन लगाकर गांजा पुडिया की खरीदी खुलेआम कर रहे है.  क्या मनगवां पुलिस की दबिस टीम यहां भी पहुंचेगी इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है.