रीवा: चाकघाट के बघेड़ी चौराहा के पास ज्वेलर्स के यहाँ लगभग 3 लाख की हुई लूट
बुलेट मोटर साईकल से आए 2 लुटेरों ने सोना लेकर हुए फुर्र..
Sat, 25 Oct 2025
चाकघाट थाना क्षेत्र बघेड़ी चौराहे के पास सतपुरा रोड स्थिति मनीष ज्वेलर्स के यहाँ बुलेट मोटर साईकल से ग्राहक बनकर आए दो लुटेरों नें पहले सोने के आभूषण खरीदने के लिए देखे,, आभूषण देखने के बाद लुटेरों नें दुकानदार से कहा डिजाइन पसंद नहीं आ रही है और दूसरी डिजाइन दिखाइये,,,
जिसके बाद दुकानदार दूसरी डिजाइन के आभूषण लेने अंदर चला गया और जैसे ही अंदर से दुकानदार बाहर आता है तो दोनों व्यक्ति दुकान में नहीं थे और जो आभूषण उन्हें दिखाया गया था वह भी वहां से गायब था. घटना सीसीटीवी कैमरे में पुलिस ने की नाकाबंदी.
