रीवा : चोरहटा थाना पुलिस ने वाहन चेंकिग के दौरान नागपुर से चोरी कि गई दो कार को जप्तकर मामले में दो लोगों को किया आरेस्ट...

 
REWA
चोरहटा थाना पुलिस ने मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि.. मोबाइल फोन नंबर से नागपुर (महाराष्ट्र) पुलिस द्वारा यह सूचना मिली कि अज्ञात बदमाशो द्वारा दो कार एक क्रेटा जो ब्लैक कलर की है एवं दुसरी किया सेल्टास कार ब्लैक कलर जो हमारे थाने क्षेत्र से दिनांक 24/10/24 की रात्रि में दो अज्ञात बदमाश जो लेकर भाग गए है, अतः आप अपने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर पकडवाने मे सहयोग करे,
सूचना पर चोरहटा थाना प्रभारी निरी. आशीष मिश्रा जो मय पुलिस टीम के साथ बाईपास रोड चोरहटा में नाकाबंदी कर बेला तरफ से आ रही ब्लैक कलर की क्रेटा कार जिसका रजिस्टेशन नंवर. 24BH3077F को रोककर पकड़ा गया, जिसमे केवल एक व्यक्ति (चालक) गाडी में बैठा पाया गया,  चालक का नाम पूछने पर वह अपना नाम अजीत सिंह /पिता इण्डो सिंह उम्र 38 बर्ष निवासी इम्फाल (ईस्ट) मणिपुर का होना बताया,
साथ ही कुछ ही देर में दूसरी गाडी किया सेल्टास ब्लैक कलर की जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MH05FP0036 भी बेला तरफ से आई, उसे भी रायपुर कर्चुलियान रीवा में रोककर पकडा गया, उस गाडी में भी केवल चालक ब्रोजेन्दो सिंह/ पिता सुरसन्दा सिंह उम्र 27 बर्ष निवासी इम्फाल (ईस्ट) मणिपुर का होना बताया गया,
दोनो चालको से बारीकी से पूछताछ की गई तो दोनो ने अपनी-अपनी गाडी के नंबर प्लेट बदले हुये बताये, पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त करते हुए दोनो चालको को पकड़ लिया और पूछताछ हेतु थाना ले जाया गया,
वही दोनों गाडियो की तस्दीक करने पर यह पाया गया कि दोनो गाडिया महाराष्ट्र नागपुर से चोरी कि गई है, गाडियो को सुरक्षार्थ थाना परिसर में खडा कराया गया है, जिसकी सूचना महाराष्ट्र पुलिस को दी गई है, उक्त मामले में नागपुर (महाराष्ट्र) में अपराध पंजीबद्ध था, अतः आरोपियों को मय वाहन के साथ महाराष्ट्र पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा, 
इस कार्यवाई मे महत्वपूर्ण भूमिका..
चोरहटा थाना प्रभारी निरी.अशीष मिश्रा, उनि मृगेन्द्र सिंह, सउनि मनोज बागरी, प्र.आर. रवि प्रताप सिंह, आर. रामजी विश्वकर्मा सहित थाने के 100 डायल में लगे कर्मचारी वं सायबर सेल रीवा शामिल रहे।

Tags