रीवा बिलासपुर, रीवा चिरमिरी एक्सप्रेस समेत 10 एक्सप्रेस ट्रेन हुई रद्द

Rewa Bilaspur Express Train News, Madhya Pradesh News | मध्य प्रदेश के लाखो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की उमरिया स्टेशन पर प्री-एनआई व एनआई कार्य के दौरान रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित सांतरागाछी एवं अम्बिकापुर एक्सप्रेस सहित 10 रेलगाड़ियाँ रद्द रहेगी

 
railways mp rail news, mp railway, mp news, mdhya pradesh news

मध्य प्रदेश के लाखो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की उमरिया स्टेशन पर प्री-एनआई व एनआई कार्य के दौरान रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित सांतरागाछी एवं अम्बिकापुर एक्सप्रेस सहित 10 रेलगाड़ियाँ रद्द रहेगी

बता दें की रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत उमरिया स्टेशन में प्री-एनआई व एनआई कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के दौरान कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के दौरान पमरे से प्रारम्भ टर्मिनेट होने वाली रद्द और मार्ग परवर्तित रेलगाड़ियाँ का विवरण इस प्रकार है। पमरे से प्रारम्भ टर्मिनेट होने वाली प्रारंभिक तिथियों से निरस्त रेलगाड़ियाँ :-

1) दिनांक 29 अगस्त एवं 05 सितम्बर 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (02 ट्रिप)

2) दिनांक 28 अगस्त एवं 04 सितम्बर 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (02 ट्रिप)

3) दिनांक 27 अगस्त से 05 सितम्बर 2024 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (10 ट्रिप)

4) दिनांक 28 अगस्त से 06 सितम्बर 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (10 ट्रिप)

5) दिनांक 27 अगस्त से 04 सितम्बर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (09 ट्रिप)

दिनांक 28 अगस्त से 05 सितम्बर 2024 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (09 ट्रिप)

7) दिनांक 28 एवं 30 अगस्त और 02 एवं 04 सितम्बर 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (04 ट्रिप)

8) दिनांक 29 एवं 31 अगस्त और 03 एवं 05 सितम्बर 2024 को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी- रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (04 ट्रिप)

9) दिनांक 28 अगस्त से 05 सितम्बर 2024 तक कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (09 ट्रिप)

10) दिनांक 29 अगस्त से 06 सितम्बर 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (09 ट्रिप)