रीवा में भारी बारिश को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर, कलेक्टर ने दिए निर्देश

Rewa News, Rewa Heavy Rainfall Alert: रीवा शहर में मानसून के मौसम में अक्सर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है। ऐसे में रीवा कलेक्टर आईएएस प्रतिभा पाल ने इसको लेकर अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। 

 
Rewa Collector Pratibha Pal

Rewa News, Rewa Heavy Rainfall Alert: रीवा शहर में मानसून के मौसम में अक्सर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है। ऐसे में रीवा कलेक्टर आईएएस प्रतिभा पाल ने इसको लेकर अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। 

रीवा जनसम्पर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर  प्रतिभा पाल ने बाढ़ तथा अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

हो जाएँ तैयार 

इस बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारी बाढ़ एवं अतिवृष्टि से निपटने की सभी तैयारियाँ रखें। बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में राहत और बचाव के लिए आवश्यक तैयारी रखें। जिले में मुख्य रूप से त्योंथर क्षेत्र के  गांवों तथा रीवा शहर के कुछ मोहल्ले बाढ़ से प्रभावित होते हैं।

अधिक वर्षा की स्थिति में इन क्षेत्रों में सजगता से निगरानी करें। सभी एसडीएम अपने-अपने अनुभाग में आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। सभी एसडीएमसीएमओ तथा जनपद के सीईओ अपने वाहनों में टार्चरस्सी तथा लाउड स्पीकर की व्यवस्था रखें।

इन बांधो में आती है बाढ़ 

सभाघर में बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिला के साथ-साथ सभी तहसीलों में बाढ़ संबंधी सूचनाएं देने के लिए कंट्रोल रूम संचालित रहें। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सभी बांधों में स्थापित कंट्रोल रूम से सूचनाएं लेकर जिला और तहसील के कंट्रोल रूम को समय पर देना सुनिश्चित करें। जिले में टमसबीहरबेलन तथा मिर्जापुर जिले में अतिवर्षा व वहां के बांधों के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है।

बाणसागर बांधबकिया बराज तथा उत्तर प्रदेश के मेजासिरसी एवं अदवा बांधों में तैनात अमले के साथ लगातार सूचनाओं का आदान प्रदान करें।सभी एसडीएम बाढ़ की स्थिति में प्रभावितों को सुरक्षित रखनेउनके भोजन तथा उपचार आदि की व्यवस्था रखें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव रखने वाले तथा तैराकों की ग्रामवार सूची रहे। ग्राम स्तर के कर्मचारियों के फोन नम्बर प्राप्त कर कंट्रोल रूम में रखें।

नंबर हों अपडेट 

उन्होंने कहा की आपदा प्रबंधन के लिए तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर अपडेट हो। कमाण्डेंट होमगार्ड जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के सहयोग से जिले के सभी जलप्रपातों में सुरक्षा उपाय तथा बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्षाकाल में जो रपटे पानी आने के कारण प्रभावित रहते हैं वहां संकेतक लगे रहें तथा इसका टीम भेजकर परीक्षण करायें।