MP के रीवा जिले में एयरपोर्ट निर्माण से जुड़े सभी कार्य समय सीमा में पूरा करें - कलेक्टर प्रतिभा पाल

 
MP के रीवा जिले में एयरपोर्ट निर्माण से जुड़े सभी कार्य समय सीमा में पूरा करें - कलेक्टर प्रतिभा पाल

Rewa Airport News: रीवा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने एयरपोर्ट विकास से जुड़े निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि एयरपोर्ट निर्माण से जुड़े सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करें। निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कठिनाई आने पर तत्काल अवगत कराएं। एसडीएम हुजूर इन कठिनाईयों को तत्परता से दूर कराकर निर्माण कार्यों को पूरा कराने में सहयोग करें। एयरपोर्ट के सीमा क्षेत्र में बड़े टावर लगाने तथा अधिक ऊंचाई के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध रहता है। इस संबंध में तत्काल आदेश जारी कराकर आमजनों को अवगत कराएं।

कलेक्टर ने कहा कि रनवे का कार्य लगभग पूरा हो गया है। सड़क निर्माण, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर तथा टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य भी जनवरी माह तक पूरा कराएं। एयरपोर्ट की बाउन्ड्रीवॉल का निर्माण प्राथमिकता से कराएं। मौके पर उपस्थित एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का निर्माण 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। टर्मिनल भवन तथा सड़क निर्माण भी 15 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। एयरपोर्ट में 1800 मीटर रनवे का कार्य पूरा हो गया है। इसके शोल्डर का निर्माण कार्य जारी है। इसे एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम हुजूर डॉ अनुराग तिवारी, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Tags