मध्य प्रदेश में लगातार सोने का बढ़ रहा भाव, जानिए 10 ग्राम सोने का सराफा भाव
Gold Price Today: दिसंबर का महीना चल रहा है, ये साल 2023 भी जल्द खत्म होने वाला है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी 08 दिसंबर शुक्रवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Price Today) की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 58,430 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.
सोने के दाम बढ़े
(Bhopal gold Price Today) राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी गुरुवार को (22K Gold) 22 कैरेट सोना 5,833 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, जबकि (24K Gold) 24 कैरेट सोना 6,125 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. यानी सोने के दाम में बढ़त देखने को मिली है.
चांदी के दाम भी स्थिर
बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में गुरुवार को 81,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि आज शुक्रवार को 80,000 के दाम पर ही बिकेगी.