रीवा के गुढ़ थाना अंतर्गत ग्राम खजुहा मे अधा दर्जन अज्ञात बदमाशो ने डकैती घटना का अंजाम दिया

रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हिनोता का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है.
 
REWA MP NEWS

Rewa MP News: रीवा शहर मुख्यालय से २५ किलो मीटर दूर हथियार बंद आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक गुप्ता परिवार के घर में धावा बोल दिया और घर के अंदर घुसकर परिजनों को बंधक बनाकर डकैती घटना का अंजाम दिया है.  इस घटना की सूचना पीड़ित के द्वारा गुढ पुलिस को दी गई पीड़ित रामप्रकाश गुप्ता ने बताया है.  कि डकैतों के द्वारा पहले सेंधमारी की गई है. 

इसके बाद घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश की और मुझे बंधक बना कर  घर के अंदर रखे जेवरात को लूट लेगए जिसमे  6 तोला सोना व 1 किलो चाँदी, के साथ 40 हजार रु नगद और मोबाईल लेकर डकैट भाग निकले वही इस वारदात के बाद गांव मे सनसनी फैल गई है.  और वहां के लोग डरे सहमे हुए है. 

Tags