रीवा पंचायत उप चुनाव कार्यक्रम निर्धारित, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दी जानकारी
Madhya Pradesh Rewa Upchunav Time Table | मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) द्वारा पंचायत राज संस्थाओं में रिक्त पंचायत प्रतिनिधियों के पदों के चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल (IAS Pratibha Pal) ने जानकारी दी है कि चुनाव की सूचना का प्रकाशन 21 अगस्त को निर्धारित स्थलों पर किया जाएगा।
Rewa Upchunav Time Table
आपको बता दें की इसी दिन स्थानों के आरक्षण की सूचना तथा मतदान केन्द्रों की सूची का भी प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन पत्र 28 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जाँच 29 अगस्त को की जाएगी। उम्मीदवार 31 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।
नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर 11 सितम्बर को सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों में मतदान कराया जाएगा। पंच पद की मतगणना 11 सितम्बर को मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में ही की जाएगी।
सरपंच पद, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों की मतगणना 15 सितम्बर को प्रात: 8बजे से विकासखण्ड मुख्यालयों में की जाएगी। पंच, सरपंच तथा जनपद सदस्य के मतों का सारणीकरण करके चुनाव परिणामों की घोषणा विकासखण्ड मुख्यालय में 18 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे से की जाएगी।
रीवा जिला पंचायत (Rewa Jila Panchayat) सदस्य के मतों का सारणीकरण 18 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे से जिला मुख्यालया में होगा। सारणीकरण के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रीवा जिले में पंच पद के 16, सरपंच पद के एक तथा जनपद सदस्य के एक पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। मऊगंज जिले में पंच के 4 पदों तथा सरपंच के एक पद पर चुनाव कराया जाएगा।