MP के रीवा थाना समान पुलिस ने सायबर ठगी एवं धोखाधडी करने वाली अंतर राज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया

 
MP के रीवा थाना समान पुलिस ने सायबर ठगी एवं धोखाधडी करने वाली अंतर राज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया

रीवा में सायबर ठगी एवं धोखाधडी करनेवाले 04 आरोपियो को साइबर सेल टीम के सहयोग से अंतरराजी गिरोह को गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना प्रभारी सामान ने बताया है कि दिनांक 18.12.23 को फरियादी शनि कुमार यादव पिता स्व. श्री जानकी प्रसाद यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जोगिनिहाई थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा हाल मदन पटेल के मकान में किराये से इन्दिरा नगर थाना समान जिला रीवा थाना उपस्थित आकर बताया कि शनि मोबाइल के नाम से दुकान चलाता हूँ , दिनांक 16.12.23 को शाम 3.10 पर मेरे पास दो लोग पैसा ट्रान्सफर करवाने आये और बोले कि आप मुझे 55,000 रू. कैश दे दो मैं आपके फोन पे में डाल देता हूँ तो मैं 55,000 रू. कैश दे दिया तो उन लोगों ने मुझे 40,000 क्यू आर कोड में मुझे ट्रान्सफर किये तो मैं बोला कि 55,000 हजार की जगह पर 40,000 क्यू किये तो बोले 15,000 और कर रहा हूँ । तो मैं सोचा कि कर देंगे लेकिन मैं दूसरे कस्टमर को फोन दिखाने लगा तो ये लोग बाहर निकले और भाग गये । दोनो का मोबाइल नं. 7481978585, 08877092096 है जिससे बात हुई थी अब ये मोबाइल बंद करके रखे हुये है । फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्र. 444/23 धारा 420,34 भादवि. का 02 अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध कायम किया जाकर अग्रिम विवेचना मे लिया गया । घटनाक्रम के बाद दिनांक 18.12.23 को 04 सायबर ठगी करने वाले संदेही मिले जिनसे उनका नाम पता पूछा तो अपना नाम रून्ना कुमार कुशवाहा एवं प्रधुमन कुमार कुशवाहा ,एवं रजनीश पटेल, मनीश पटेल मिले जिनसे पूछताछ के दौरान 04-05 बैक एकाउन्ट अलग अलग नाम से मिले एवं कई मोबाइल फोन एवं एटीएम कार्ड बरामद हुये । आरोपियों ke व्दारा उपरोक्त एकाउन्ट मे आये हुये पैसे एटीएम कार्ड एवं दुकानदारो से फोन पे के माध्यम से पैसा डालकर नगद प्राप्त किया जा रहा था ।

दिनांक 16.12.23 को आरोपीगणो व्दारा शनि मोबाईल शाप से 95000/- कैस निकलवाया, उसके फोन पे मे कुल 80000/- रुपये डाला 15000/- रुपये बाद मे डालने के लिये बोला फिर दुकान वाले ने ध्यान नही दिया तो आरोपीगण वहां से चुपचाप चले गये । आरोपीगणो ने दो दिन मे कुल 151000/- रुपये एकाउन्ट मे आये हुये पैसे निकालकर दूसरे एकाउन्ट मे ट्रान्सफर कर दिया गया । शनी मोबाईल वाले के यहां से 15000/- रुपये अधिक निकाले गये रूपये मे से आरोपियो व्दारा 10000/- रुपये खर्च कर दिया तथा शेष 5000/- रुपये बरामद किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी – (1) रून्ना कुमार कुशवाहा पिता महेन्द्र महतो उम्र-24 वर्ष

(2) प्रधुमन कुमार कुशवाहा पिता मैनेजर महतो उम्र-24 वर्ष दोनो निवासी ग्राम खैरी टोला पोस्ट पिपरा पकडी थाना मुफासिल बैतिया जिला चम्पारण बिहार

(3) रजनीश पटेल पिता सुशील पटेल उम्र 30 वर्ष

(4) मनीश पटेल पिता सुशील पटेल उम्र 34 वर्ष दोनो निवासी जलधारा बोरबेल के पास रतहरा थाना सिटी कोतवाली रीवा

जप्त मशरूका – 1. 04 नग मोबाइल

2. नगदी 5000 रू.

महत्वपूर्ण भूमिका-

निरीक्षक जे.पी.पटेल, प्र.आर.292 शिवाजीत एवं थाना स्टाफ टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Tags