रीवा कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए सख्त आदेश, ये नहीं किया गया तो की जाएगी कार्यवाही

Rewa Collector IAS Pratibha Pal News: रीवा से बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आ रही है। रीवा कलेक्टर IAS प्रतिभा पाल ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि महाअभियान में आयोजित प्रगति न होने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

 
Rewa Collector Pratibha Pal

Rewa Collector IAS Pratibha Pal News: रीवा से बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आ रही है। रीवा कलेक्टर IAS प्रतिभा पाल ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि महाअभियान में आयोजित प्रगति न होने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

जानकारी के अनुसार वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा की गई समीक्षा इस समीक्षा बैठक के दौरान जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा जनपद के सीईओ जुड़े रहे।  कलेक्टर  ने जनपद के सीईओ को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में भू-अभिलेख का समग्र के पोर्टल पर ईकेवायसी अनिवार्यत: पूर्ण करें। 

कलेक्टर ने सख्त आदेश दिए कि कार्य पूरा न होने पर कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने जनपद में सचिव एवं रोजगार सहायक की बैठक आयोजित कर राजस्व विभाग के समन्वय से कार्य को नियत समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा की समय सीमा के बाद के लंबित नामांतरण एवं बंटवारे के प्रकरण तत्काल निराकृत करें तथा यह सुनिश्चित करें कि आरसीएमएस में दर्ज प्रकरण समय सीमा से बाहर न हों। कलेक्टर ने रीवा नगर निगम क्षेत्र में शिविर लगाकर तथा घर-घर जाकर आधार सीडिंग को ईकेवायसी संबद्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से फर्जी रजिस्ट्री में रोक लगेगी।