रीवा कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण

 
रीवा कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण

रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने सेमरिया तहसील के गुणवती वेयर हाउस हिनौता, रेवांचल एवं विन्ध्यांचल वेयरहाउस गोदहा का निरीक्षण किया तथा उपार्जन केन्द्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान निर्देश दिए कि किसानों से उपार्जित की जा रही धान का परिवहन कराया जाए तथा उपार्जन केन्द्र में किसानों को दिक्कत न हो इसलिए आवश्यक व्यवस्थाएं करें।

जिस दिन किसान खरीदी केन्द्र में अपनी धान लेकर आए उसी दिन उसकी धान तौलने की व्यवस्था सुनिश्चित हो ताकि उसे रात में रूकना न पड़े। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने तथा शेड एवं पीने की पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बारदानों की उपलब्धता, तौल-काँटे तथा हम्माल व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उपार्जन कार्य में संलग्न समितियों को निर्देश दिए कि आगामी 10 दिनों तक ज्यादा मात्रा में धान उपार्जन केन्द्रों में आएगी अत: ऐसी व्यवस्था बनाएं कि उसी दिन सभी किसानों की धान तौल जाए। उन्होंने इस दौरान खरीदी केन्द्र में उपस्थित किसानों से चर्चा करते हुए उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाओं एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। किसानों ने कलेक्टर को बताया कि अभी तक सभी केन्द्रों में उसी दिन हमारी धान की खरीदी हो रही है। इस दौरान अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर रामनिवास सिकरवार सहित उपार्जन से जुड़े विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags