रीवा कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारियों को नोटिस किया जारी
Rewa Collector Pratibha Pal News: रीवा से बड़ी खबर सामने आ रही है। रीवा कलेक्टर ने कई अधिकारियों को सख्त आदेश देने के साथ हो नोटिस जारी किया है। आपको बता दें की जारी आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत आरसीएमएस में अभिलेख सुधार सेवाओं के लिए प्राप्त होने वाले आवेदन निश्चित समय सीमा में निराकृत किया जाना अनिवार्य है।
जनसम्पर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रीवा कलेक्टर आईएएस प्रतिभा पाल ने अभिलेख सुधार के आवेदन के निराकरण में विलंब करने पर उपखण्ड अधिकारी त्योंथर वृत्त, उपखण्ड अधिकारी मनगवां, उपखण्ड अधिकारी रायपुर कर्चुलियान एवं उपखण्ड अधिकारी हुजूर को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
जनपद सीईओ का प्रभार मिश्रा को
कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मऊगंज का प्रभार खण्ड पंचायत अधिकारी रामकुशल मिश्रा को देने के आदेश दिए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र प्रसाद सिंह के चिकित्सा अवकाश में रहने के कारण यह व्यवस्था की गई है। श्री मिश्रा को जनपद पंचायत मऊगंज का प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार आगामी आदेश तक रहेगा।