रीवा को एक साल के अंदर 225 करोड़ की सड़क की मिलेगी सौगात
रीवा के नागरिको के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है। आपको बता दें की रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सिलपरा से बेला तक बनाई जा रही 13.1 किमी. सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी की 225 करोड़ रूपये की लागत से बनाई जाने वाली इस सड़क के बन जाने से रीवा शहर के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण हो जायेगा और शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा तथा यातायात के दबाव से मुक्ति मिलेगी।
रीवा कलेक्टर ने निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि आगामी एक वर्ष में पूर्ण गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण का कार्य पूरा करें। कलेक्टर ने सिलपरा में बनाये जा रहे अण्डरपास तथा आरओबी निर्माण में आ रहे व्यवधान को निराकृत करने के निर्देश एसडीएम हुजूर को दिये।
रीवा कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि भूमि का सीमांकन कराकर निर्माण कार्य के लिये एनएचएआई को अधिपत्य दिलायें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सिलपरा में अण्डरपास, पड़ोखर में आरओबी सहित बांसी में बनाये जा रहे सेतु निर्माण कार्य का अवलोकन किया।