एमपी की बहनों को 15,000 रुपए- क्या है लाडली बहन योजना? जिसकी इतनी चर्चा है, चुनाव में भी रहा बोलबाला

 
एमपी की बहनों को 15,000 रुपए- क्या है लाडली बहन योजना? जिसकी इतनी चर्चा है, चुनाव में भी रहा बोलबाला

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार में शिवराज सिंह चौहान की सरकार (MP Shivraj Singh Government) ने राज्य की महिलाओं को हर महीने जो 1,250 रुपये भेजे, लगता है वो सभी सीधा वोट में कन्वर्ट हो गए. एमपी में बीजेपी की सत्ता में वापसी का बड़ा श्रेय लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को दिया जा रहा है. महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए सरकार ने इस साल मार्च में ये नई योजना शुरू की थी, जिसके पंखों पर सवार होकर शिवराज सिंह जीत की उड़ान भरते दिखाई दे रहे हैं. चुनाव आयोग की आखिरी घोषणा आने के पहले ही ये साफ हो चुका है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी इस बार बहुमत से सरकार बना रही है.

शिवराज और सिंधिया दोनों ने लिया इस योजना का नाम

आज वोटों के मतगणना के बाद पार्टी के लिए सकारात्मक रुझानों के बीच शिवराज सिंह चौहान और पार्टी नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, दोनों ही इस योजना को श्रेय देते नजर आए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज कहा कि "जो ये जीत हासिल हुई है मैं अपनी बहनों को प्रणाम करता हूं. मैं कहता था कि बीजेपी को अद्भुत जीत हासिल होगी. मेरी बहना कहती थी कि भाईया अपन जीतेंगे और आशीर्वाद देती थी. अभी मिल रहे हैं 1250 रुपये. अब तारीख आ रही है. एक-एक बात पूरी होगी, अब लाडली बहना लखपति बनेगी. तुम्हारी जिंदगी बदलना हमारा लक्ष्य है." सिंधिया ने भी कहा कि लाडली बहना योजना गेमचेंजर रही है और इसका क्रेडिट शिवराज सिंह चौहान को जाता है.

क्या है लाडली बहना योजना?

मार्च, 2023 में शुरू की गई इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार राज्य की स्थायी निवासी महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन, उनकी सेहत और पोषण में सुधार और परिवार में ज्यादा मजबूत स्थिति बना पाने में मदद करने के लिए हर महीने 1,250 रुपये देती है. ये रकम आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख तक दी जाती है. पहले इस योजना में 1,000 रुपये दिए जाते थे, फिर इसे बढ़ाकर 1,250 रुपये या 15,000 रुपये सालाना कर दिया गया.

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in के मुताबिक, इस योजना के तहत अबतक 1,25,05,947 आवेदकों ने आवेदन डाला है. आवेदनों की कुल संख्या 1,25,33,145 है.

किन महिलाओं को मिलता है लाभ?

मध्य प्रदेश की इस चर्चित योजना के तहत कुछ शर्तें रखी गई हैं, जैसे कि,

1. बस राज्य की स्थायी निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.

2. इसमें 01 जनवरी 1963 के पश्चात् परन्तु 01 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला सहित) वर्ष 2023 में आवेदन हेतु पात्र होंगी, यानी कि महिला की आयु आवेदन के समय 21 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

3. किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

4. लाभार्थी खुद या उसके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होने चाहिए और परिवार की आय 2.5 लाख रुपए प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए.

5. योजना का लाभ पाने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला आवेदन कर सकती हैं.

6. योजना केवल विवाहित/तलाकशुदा/विधवा/परित्यक्ता महिलायों के लिए ही है. इसमें अविवाहित महिलाएं आवेदन नहीं डाल सकतीं.

7. यदि आवेदन डालने वाली महिला के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्‍डल/स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो, तो वह अपात्र होगी, लेकिन मानसेवीकर्मी और आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्‍यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी.

8. अगर आवेदन डालने वाली महिला किसी दूसरी योजना की लाभार्थी है और उस योजना से उसे हर महीने 1,000 रुपये से कम मिल रहा है, तो उसे इस लाडनी बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में 1,000 रुपये में बची राशि का भुगतान किया जाएगा.

Tags