एमपी: सागर में देश की सबसे ऊंची अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का हुआ अनावरण
Mon, 8 May 2023
मध्यप्रदेश के सागर में देश की सबसे ऊंची अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अनावरण किया है। अटल पार्क में प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा की ऊंचाई इस 30 फीट और वजन 7 टन है। जो अष्टधातु से 66 लाख में बनकर तैयार हुई है।
वहीं तीनों मंत्रियों ने मंच से पूर्व सीएम अटल बिहारी जी से जुड़े अपने-अपने संस्मरण याद किए और लोगों के बीच रखे। इसके बाद अटलजी के भाषणों, उनके वक्तव्यों की एक फिल्म दिखाई गई।
इस दौरान सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर संगीता तिवारी समेत जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकार सहित तमाम भाजपाइयों भी मौजूद रहे।
