अवैध खनिज परिवहन पर पुलिस की कार्रवाई: रेत लोड 5 ट्रैक्टरों सहित 3 चालक पकड़ाए, 2 हुए फरार

सोहागपुर व जैतपुर थाने में भादवि और खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज। 
 
फ्फ

शहडोल। जिले की जैतपुर व सोहागपुर थाना पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया है। उक्त कार्रवाई प्राप्त सूचना के आधार पर की गई हैं। पुलिस ने बताया है कि, रेत से भरे 5 ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है, वहीं 3 वाहन चालक भी पकड़े गए हैं। मामले में आरोपी पाए गए लोगों के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

बताया गया है,‌ जैतपुर पुलिस ने ग्राम सेजहाई से ट्रेक्टरों क्रमांक एमपी 18 जीबी 2123 एवं एक बिना नम्बर की ट्रैक्टर को मय रेत लोड जप्त कर अज्ञात आरोपी चालकों के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार दोनों वाहनों के चालक देखते ही भाग गए।
उक्त कार्रवाई में प्रआर नारेन्द्र सिंह एवं हरपाल सिंह की भूमिका रही।

इसी प्रकार थाना सोहागपुर पुलिस ने ग्राम पटासी में सोन नदी से रेत लोड 3 ट्रैक्टर एमपी 18 एए 6898, एमपी 18 एबी 3728 एवं एमपी 18 एबी 2420 सहित चालकों को पकड़ा। चालकों में क्रमशः विनित द्विवेदी निवासी जरवाही, प्रेमा नायक निवासी ग्राम पटासी एवं मोनू परिहार निवासी ग्राम पटासी के नाम सामने आया है। उक्त वाहनों को जप्त कर सभी आरोपियों के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्रवाई में सउनि. रतिराम, प्रआर. विजय सिंह एवं रामनिवास पाण्डेय की भूमिका रही।

Tags