सगरा सीएफटी के उप यंत्री अशोक शुक्ला को हटाने के लिए सरपंच हुए लामबंद
रीवा रायपुर कर्चुलियान। जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के सगरा सीएफटी में पदस्थ उप यंत्री अशोक शुक्ला को सगरा सीएफटी से हटाए जाने के संबंध में सगरा सीएफटी के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायत के सरपंचों ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपा है कि उप यंत्री अशोक शुक्ला पिछले 7 वर्षों से एक ही स्थान सगरा सी एफ टी में पदस्थ है। सीएफटी के सभी सरपंचों द्वारा जो निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जिसका समय पर मूल्यांकन एवं सीसी जारी नहीं किया जाता।
जिसके कारण सभी सरपंच गणो को काफी परेशानी हो रही है। और कुछ समय बीत जाने के बाद मूल्यांकन करने एवं सीसी जारी करने के एवज में कमीशन की मांग की जाती है, और उनके द्वारा यह कहा जाता है कि आपके द्वारा निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त नहीं कराया गया है, आपका मूल्यांकन सही नहीं करेंगे और आपकी रिकवरी करवाएंगे धमकाया जाता है ।
जिससे सभी सरपंच परेशान है जिसको लेकर उप यंत्री अशोक शुक्ला को सगरा सीएफटी से हटाए जाने को लेकर सगरा सीएफटी.