Satna में अंधे कत्ल का पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा, जानिए पूरा मामला

सतना में अंधी हत्या का 24 घंटे में खुलासा, नदी में मिली थी लाश। 

 
satna news

सतना में अंधीहत्या का 24 घण्टे सनसनीखेज खुलासा दिनांक 28.04.2024 की रात खाना खाकर यह अपने खेत बोर के पास सोने चला गया घर पर अंजनी कोल, शेरा कोल की पत्नी एवं इसकी पत्नी राजकुमारी कोल थे,शेरा कोल टेंट का काम करने रात में बाहर चला गया था ।  दिनांक 29.04.2024 को सुबह घर आया तो पत्नी राजकुमारी कोल बताई कि रात में करीबन 03.00 बजे ग्राम कटरा के छोहन प्रजापति, उसके साथ राजकुमार प्रजापति का लड़का एवं अन्य दो लोग कुल 04 लोग आये थे व लड़का अंजनी कोल को जबरन घर से साथ ले गये है। इसने सोचा कि वह चार लोग अंजनी के साथी होगे जो साथ में ले गये होंगे, घर आ जायेगा, अंजनी की खोजबीन नही किया । दिनांक 01.05.2024 को समय करीबन 06.30 बजे इसे पता चला कि कटरा नदी के किनारे एक लास पड़ी है तब जाकर देखा तो इसका लड़की अंजनी कोल की लास थी । सूचना पर मौके पर पहुचकर देहाती मर्ग क्र 0 / 2024 धारा 174 जा.फौ. एवं असल मर्ग क्र 65 /2024 पंजीबद्ध किया गया । मर्ग जाँच पर से दिनांक 01.05.2024 को ही थाना रामपुर बाघेलान में अपराध क्र 348 / 2024 धारा 364,302,201,34 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । 
मामला प्रथम दृष्ट्या मारपीट से गंभीर चोट पहुचाकर हत्या करने का होना पाया गया, निर्मम तरीके से की गई हत्या की सनसनीखेज घटना को देखते हुये, पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा सम्पूर्ण घटना को गम्भीरता से लेते हुये, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान निरीक्षक श्री उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीमे गठित कर सम्पूर्ण घटनाक्रम के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई । 

मौके पर सायवर टीम, FSL टीम व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर पुलिस टीम द्वारा मृत्यु के संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु थाना क्षेत्र में विश्वसनीय सूत्रो को लगाया गया था । विश्वसनीय सूत्रो से प्राप्त जानकारी व घटना क्रम को कड़ी दर कड़ी जोड़कर संदेही छोहन प्रजापति पिता साधूलाल प्रजापति उम्र 55 साल निवासी कटरा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना को पुलिस टीम द्वारा सायवर सेल के माध्यम व विश्वसनीय सूत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार तलास कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई । पुलिस टीम द्वारा संदेही छोहन प्रजापति से पूछताछ में जुर्म स्वीकार कर घटना के संबंध में जानकारी दी । 

संदेही छोहन प्रजापति पिता साधूलाल प्रजापति उम्र 55 साल निवासी कटरा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना पूछताछ में बताया कि ईट भट्ठा का ब्यवसाय करता है । दिनांक 28.04.2024 को रात करीबन 08.00 बजे अपना ट्रैक्टर ईट लोड करने के लिये शोभनाथ प्रजापति के ईट भट्ठा में खड़ा किया था । इसके ट्रैक्टर से रात करीब 12.00 बजे कोई ब्यक्ति डीजल चोरी कर लिया, ग्राम पड़रिया को अंजनी कोल आये दिन चोरी करता रहता था जिस पर संदेह होने से उसकी तलास किये जो कटरा में दिखा जो हमे देखकर भाग गया जिसका पीछा किये नही मिला । रात्रि करीबन 03.00 बजे छोहन प्रजापति अपने साथी विष्णू प्रजापति, महेन्द्र प्रजापति, एवं शोभनाथ प्रजापति सभी निवासी कटरा रामपुर बाघेलान को साथ लेकर अजंनी कोल के घर ग्राम पड़रिया पहुचकर उसे घर से लाकर छोहन के ईट भट्टा के पास हाथ मुक्का व बेसरम के डण्डे से मारपीट किये उसके बाद शोभनाथ के ईट भट्ठे पर ले जाकर भी मारपीट किये लगभग 01 घण्टे बाद अंजनी कोल को छोड़ दिये जो अंजनी कोल कटरा नदी तरफ चला गया था, तब यह और शोभनाथ प्रजापति उसे देखने पीछ – पीछे गये देखे तो अंजनी कोल नदी के किनारे गिर गया जिसकी मृत्यु हो गई है । जिस पर सभी लोग डर के वहा से भाग गये थे ।  

आरोपी छोहन प्रजापति पिता साधूलाल प्रजापति उम्र 55 साल निवासी कटरा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना के द्वारा बताये अनुसार आरोपी शोभनाथ प्रजापति पिता रामखेलावन प्रजापति उम्र 30 वर्ष, महेन्द्र प्रजापति पिता रामखेलावन प्रजापति उम्र 24 वर्ष तीनो निवासी कटरा थाना रामपुर बाघेलान को गिरफ्तार किय गया । आरोपी विष्णू प्रजापति वक्त घटना से फरार है जिसकी तलास की जा रही है । 

 गिरफ्तार आरोपियो के नाम पताः- 
01.    छोहन प्रजापति पिता साधूलाल प्रजापति उम्र 55 साल 
02.    शोभनाथ प्रजापति पिता रामखेलावन प्रजापति उम्र 30 वर्ष 
03.    महेन्द्र प्रजापति पिता रामखेलावन प्रजापति उम्र 24 वर्ष सभी निवासी कटरा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना (म.प्र.)

 फरार आरोपी का नाम पताः- 
(01) विष्णू प्रजापति पिता लाला प्रजापति निवासी कटरा रामपुर बाघेलान

 सराहनीय कार्य में योगदान- 
    
सम्पूर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान निरी उमेश प्रताप सिंह, उप निरी शुभाष चन्द्र वर्मा, उप निरी लालता प्रसाद वर्मा, सउनि कुंजमणि मिश्रा, सउनि देव प्रकाश पाण्डेवा, आरक्षक प्रवीण तिवारी, अनूप मिश्रा, विक्रम दीक्षित, सुरेन्द्र रावत आदि की सराहनीय भूमिका रही है । 

 सायवर टीम सतना – निरीक्षक विजय सिंह बघेल, उप निरी अजीत सिंह , सउनि दीपेश पटेल, सराहनीय भूमिका रही है ।

Tags