सतना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 39500 की अवैध शराब बरामद

Satna MP News:  कोठी पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब बेच रहे व्यक्ति को कोठी पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे। 

 
police, Success, recovered, illegal liquor, satna police, operations, Illegal liquor business, Amarpatan police,  illegal liquor, Illegal liquor business, operations, police, recovered, satna police,

Satna MP News: पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक श्री बिक्रम सिंह के मार्गदर्शन में, एसडीओपी नागौद श्रीमती विदिता डागर द्वारा ‘ आगे बढ़ते कदम: युवा नशा निवारण ‘कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसके तहत अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों को नशा मुक्ति की दिशा में ले जाने के लिए कदम बढ़ाए जा रहे हैं । इसमें मादक पदार्थों की खेती, परिवहन, वितरण एव सेवन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। युवा पीढ़ी ही हमारा भविष्य है और अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए यह आवश्यक है कि हम उन्हें मादक पदार्थों जैसे कि शराब, गाँजे, अफ़ीम, कोरेक्स सिरप इत्यादि के सेवन व नशे से बचाएं।

इस अभियान के तहत थाना प्रभारी कोठी उप निरी रूपेंद्र राजपूत के नेतृत्व में की गई कार्यवाही

 घटना विवरण- दिनांक 05/04/2024 को थाना कोठी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बम्हरौला का नीरज सिंह अपने घर के पीछे भारी मात्रा मे अवैध शराब बेचने के लिये रखे है । तब सूचना पर कोठी पुलिस द्वारा ग्राम बम्हरौला पहुचकर नीरज सिंह के घर के पीछे रेड कार्यवाही की गई जहां नीरज सिंह अपने घर के पीछे बाड़ी में धान के पैरा के नीचे 8 कार्टून मे शराब रखे मिला जिसे थाना कोठी पुलिस द्वारा मौके पर पैरा के नीचे मिले सभी 8 कार्टून को खोलकर देखने पर 6 कार्टून मे अंग्रेजी गोवा 300 क्वाटर एवं 2 कार्टून मे लेमन देशी शराब 100 क्वाटर शराब जप्त कर आरोपी नीरज सिंह को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना कोठी मे धारा 34(2) आब एक्ट अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर केंद्रीय जेल सतना में निरुद्ध किया गया । 
 जप्त मशरुका कुल - * 300 क्वाटर अंग्रेजी गोवा (54 लीटर )एवं 100 क्वाटर देशी प्लेन शराब (18 लीटर) कुल 72 लीटर कीमती 39500 रुपये
 गिरफ्तार आरोपी – नीरज सिंह पिता शवकुमार सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी बम्हरौला 
 सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी उपनिरी. रूपेन्द्र सिंह राजपूत, सउनि. अश्वनीधर द्विवेदी, सउनि. अनिल तिवारी, प्रआर. सुधीश अग्रिहोत्री, प्र.आर आशीष दुबे प्र.आर प्रमोद तिवारी आर. पंकज कुशवाहा , आर राजपाल बागरी, आर. मानवेन्द्र सिंह, आर रामनरेश बैगा मआऱ. प्रीती शुक्ला

Tags