सतना के बिहारी चौक स्थित गंगा ज्वेलर्स में 99 हजार की ठगी करने वाले दोनों शातिर आरोपीयों ने कटनी और रीवा में भी वारदात को दिया अंजाम, CCTV में हुए कैद

सतना में जेवर लिए और ऑनलाइन पेमेंट का मैसेज दिखा कर फरार हो गए चोर। 

 
REWA


सतना में गंगा ज्वेलर्स से लाखों का सोना लेकर आनलाइन पेमेंट करने की बात कर रफूचक्कर हुए थे शातिर ठग, तो कटनी के देवा ज्वेलर्स में भी दोनों आरोपियों ने लाखो की ठगी करने की वारदात को दिया अंजाम, सर्राफा व्यवसाईयों को दोनों ठग लगातार बना रहे निशाना। सतना और कटनी में लाखों की ठगी करने के बाद रीवा में सिद्धी विनायक ज्वेलर्स की दुकान में बेचने पहुँचे थे सोना, वहां भी CCTV में कैद हुए दोनों आरोपी। आरोपियों को कई जिलों की पुलिस कर रही तलाश, लेकिन पुलिस से 4 कदम आगे अपनी नीली स्कूटी से दौड़ रहे दोनों आरोपी। पुलिस के हाथ अब तक खाली। रीवा में अपने को इनकम टैक्स कालोनी का निवासी बता रहे थे दोनों आरोपी, आधार कार्ड मांगने पर हुए फरार।

गंगा श्री ज्वेलर्स के संचालक गंगा प्रसाद सोनी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे 20 से 22 साल की उम्र के दो युवक उनकी दुकान पर आए और सोने की चेन तथा अंगूठी दिखाने को कहा। उन्होंने कई डिजाइन देखने के बाद 10 ग्राम सोने की एक चेन और 3 ग्राम सोने की अंगूठी पसन्द कर ली। उसके भुगतान के लिए जब 99 हजार रुपए देने की बारी आई तो उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट की इच्छा जताई।

गंगा प्रसाद ने अपने इंडियन बैंक के खाते का क्यूआर कोड दिखाते हुए उनसे उसमे पैसे भेजने को कह दिया। युवकों ने गंगा प्रसाद को एक मैसेज दिखाया और बताया कि पेमेंट ट्रांसफर कर दिया गया है। दोनों युवक जेवर लेकर स्कूटी से चले गए। कुछ देर तक मैसेज न आने पर जब गंगा प्रसाद ने अपना खाता चेक किया तो पता चला कि उसमें एक रुपए भी नहीं आए थे। गंगा प्रसाद ने आनन फानन में सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ज्वेलर को स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम ले गई, जहां बिहारी चौक और उससे जुड़े मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए।

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक नीले रंग की स्कूटी से चौक बाजार, भैंसाखाना और बांस नाका होते हुए टिकुरिया टोला की तरफ जाते दिखाई दिए हैं। उनकी स्कूटी पर नंबर भी आधा ही लिखा था। फुटेज में दिखी तस्वीर के आधार पर दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। 

Tags