MP School Timing: लाखो छात्रों के लिए बड़ी खबर, शीत लहर को देखते हुए स्कूलों का बदला समय, आदेश जारी

MP School Timing Change News, Madhya Pradesh School News: मध्य प्रदेश में शीत लहर को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन संबंधी आदेश जारी
 
mp school news

MP School Timing Change News, Madhya Pradesh School News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लाखो छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) के निर्देशानुसार शासन ने स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन कर दिया है। शासन से जारी आदेशानुसार आगामी 20 जनवरी तक के लिये स्कूल खुलने की नई समय-सीमा निर्धारित की गई है।

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग (Government of Madhya Pradesh School Education Department) से जारी आदेशानुसार ऐसे समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय, जो जल्दी सुबह से संचालित होते हैं, वे प्रात: 10 बजे से संचालित होंगे। आदेश के अनुसार  दो पालियों में संचालित होने वाले शासकीय एवं अशासकीय स्कूल भी प्रात: 10 बजे से ही संचालित होंगे।

जानकारी के मुताबिक ऐसे विद्यालय, जो प्रात: 10:30 से संचालित होते हैं, वे यथावत निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होंगे। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी अनुसार होगा। आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।