एमपी में फिर बदला स्कूलों का टाइम, ठंड के चलते अब इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं

MP School Time: राजधानी भोपाल में ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. भोपाल जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है.
 
rrr

School Timing Change: मध्यप्रदेश में शीतलहर और कोहरे की वजह से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. बता दें कि 31 जनवरी तक राजधानी भोपाल के स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे. इसके साथ ही बाकी के जिलों ठंड को देखते हुए कलेक्टर फैसला लेंगे. भोपाल जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इसके पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से स्कूल खोलने के आदेश दिए थे. जिसे अब बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया गया है.

10 बजे से संचालित होंगी कक्षाएं
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, 31 जनवरी तक भोपाल के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालय 10 बजे से संचालित किए जाएंगे. बाकी जिलों में जिले के संबंधित कलेक्टर मौसम की प्रतिकूलता और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए शाला संचालन के समय परिवर्तन के संबंध में निर्णय ले सकेंगे. इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 जनवरी तक के लिए आदेश जारी किए थे. इसके बाद ज़िलों के कलेक्टर पर फ़ैसला लेने की ज़िम्मेदारी छोड़ दी थी. ऐसे में भोपाल में शीत लहर को देखते हुए जनवरी तक 10 बजे से पहले स्कूल संचालित नहीं किए जाएंगे.

मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी
मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. प्रदेश के कई जगह बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा घना कोहरा भी छाया रहेगा. मौमस विभाग ने प्रदेश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग ने चार जिलों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, कई जिलों में शीतलहर चलने और घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के सभी जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है.  

Tags