एसडीएम एवं तहसीलदार नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें: कलेक्टर

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए हैं कि सभी एसडीएम तथा तहसीलदार नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें।
 
rewa collector

रीवा कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान सप्ताह में कम से कम एक उचित मूल्य दुकान एवं एक छात्रावास का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण के समय खाद्यान्न के उठाव तथा वितरण एवं दुकान में भण्डारित खाद्यान्न का सत्यापन करें। राशन कार्डधारियों से भी खाद्यान्न वितरण के संबंध में फीडबैक लें। खाद्यान्न वितरण में किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करें। 
कलेक्टर ने कहा कि छात्रावासों के निरीक्षण दौरान वहां की पेयजल व्यवस्था, भोजन तथा आवास व्यवस्था की पूरी जानकारी लें। विद्यार्थियों के पठन-पाठन व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, साफ-सफाई एवं छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था की भी पूरी जानकारी लें।

Tags