ग्राम पंचायत रेउसा में सचिव वित्तीय अधिकार का खेला: सरपंच सहित पंचों ने जताया विरोध, सीईओ जिला पंचायत सहित कलेक्टर और कमिश्नर से की मांग

शहडोल जिले की जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत रेउसा के सरपंच सहित पंचों ने जिला पंचायत सीईओ से लेकर कलेक्टर व कमिश्नर को एक शिकायती पत्र सौंपा है।
 
shahdol mp

Shahdol MP News: सोमवार की दोपहर जिला मुख्यालय पहुंचकर लगभग दर्जन भर से ज्यादा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत रेउसा में मंगलेश्वर सिंह को अतिरिक्त सचिवीय वित्तीय अधिकार न दिलाए जाने एवं वर्तमान पदस्थ सचिव सुरेश यादव के अधिकार यथावत रखे जाने की मांग की है।

इसके साथ ही इन जनप्रतिनिधियों ने जनपद जयसिंहनगर में पदस्थ एपीओ मनोज मिश्रा पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए यह ध्यानाकर्षण भी कराया है कि, एपीओ को कमीशन नहीं देने पर वह झूठी शिकायत का प्रतिवेदन बनाकर वरिष्ठ कार्यालयों को प्रस्ताव भेजते हैं। इतना ही नहीं कभी सरपंच को पद से हटाने के धमकी, तो कभी सचिव को निलंबित करा देने की धमकी भी वह देते हैं। उनके ऐसे कारनामों के चलते आए दिन ग्राम पंचायत के सरपंच मानसिक रूप से प्रताड़ित रहते हैं। जिससे ग्राम विकास कार्य अवरूद्ध हो जाता है।

शिकायत पत्र में यह उल्लेख भी किया गया है कि, ग्राम पंचायत रेउसा में मंगलेश्वर सिंह पूर्व में करीब 10 वर्ष सचिव रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हितग्राही मूलक कार्य एवं पंचायत में समग्र आईडी में नाम जोड़ना, खाद्यान्न कूपन निकालने का कार्य कभी भी नहीं किया। जिसके चलते गरीब परिवार के लोगों को जनपद कार्यालय भटकना पड़ता था। इस दौरान वह हितग्राही मूलक कार्यों में पैसों की मांग भी की जाती रही है और नहीं दिए जाने पर कार्य नहीं कराया जाता था। निज निवासी एवं राजनैतिक पकड़ के कारण उनसे पूरे ग्राम पंचायत की जनता परेशान थी।

बताया है कि, जबसे सुरेश यादव सचिव पद पर पदस्थ हुए हैं। ग्राम पंचायत के हितग्राही मूलक एवं अन्य कार्य अच्छे ढंग से हो रहे हैं और ग्राम वासियों को जनपद कार्यालय नहीं जाना पड़ता। शासन के निर्देशानुसार सभी कार्य पंचों को जानकारी देकर कराते हैं। उनके कार्यकाल को लेकर सभी पंच एवं आम जनता संतुष्ट हैं। ग्राम पंचायत के कुछ दबंग नेता जो कमीशन की मांग करते हैं, नहीं देने पर उनकी झूठी शिकायत करते हैं।

रेउसा के सरपंच व पंचों की मांग है कि, पंचायत में सचिवीय वित्तीय अधिकार मंगलेश्वर सिंह को नहीं दिया जाए। अगर ऐसा किया जाता है, तो ग्राम पंचायत पदाधिकारियों सहित जनता को एक बार फिर से कई परेशानी झेलनी पड़ेगी। यह भी इंगित किया गया है कि, ग्राम पंचायत के पदाधिकारी सचिव मंगलेश्वर के साथ कार्य नहीं करेंगे। सरपंच उक्त सचिव के साथ खाता भी नहीं खुलवाएंगे। जिससे हितग्राही मूलक कार्यों के साथ ग्राम विकास कार्य नहीं हो पाएगा।

शिकायत पत्र सौंपे जाने के दौरान रेउसा सरपंच पुरूषोत्तम सिंह सहित पंच उमेश कुमार, हनुमान लाल, पूनम सिंह, लाला सिंह बघेल, किन्नू सिंह, उमेश सिंह, सीताराम सिंह, ईश्वरदीन सिंह, चिंता सिंह, अंजू कोल, भूपेंद्र सिंह बघेल, रावेन्द्र यादव, गुड़िया साकेत, देवेन्द्र सिंह एवं जीवन लाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Tags