SHAHDOL में स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम: महिलाओं ने सीखीं कॉस्ट्यूम ज्वेलरी से लेकर गहने बनाने की कला, बैंकिंग और कॉस्टिंग भी जाना

शहडोल मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत कल्याणपुर में महिलाओं का 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 
शाहडोल

शहडोल में बीते 8 जनवरी से शुरू हुए इस प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हुआ। मिली जानकारी अनुसार, डीएसटी प्रशिक्षक आरती सिंह (रीवा) ने स्व सहायता समूह एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को पोशाक आभूषण उद्यमी बैच प्रशिक्षित किया।

उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान कॉस्ट्यूम ज्वेलरी, ज्वेलरी डिजाइन, गहना बनाने की कला, अंगूठी, चूड़ी, आर्टिफीशियल ज्वेलरी निर्माण सहित बैंकिंग, कॉस्टिंग, प्राइसिंग संबंधी जानकारी दी। इसके साथ ही तकनीकी और उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी। महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शहडोल एवं मध्यप्रदेश शासन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

क्षेत्रीय प्रबंधक वी एस लालवानी एवं जिला अग्रणी प्रबंधक एस सी माझी के मार्गदर्शन में सेंट आरसेटी कल्याणपुर में प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों की लिखित एवं मौखिक परीक्षा ओम प्रकाश चतुर्वेदी परीक्षा नियंत्रक एवं प्रमाणीकरण राष्ट्रीय अकादमी रुडसेटी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार मध्य प्रदेश के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कृपाशंकर सुहाने ने ली एवं मूल्यांकन किया।

Tags