SHAHDOL एडीजीपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण: एसडीओपी एवं एसपी को निर्देश- अपराध की गहनता से करें विवेचना और साक्ष्य संकलन

उमरिया के नौरोजाबाद थाने में दर्ज अंधे हत्याकांड पर एक्शन
 
sss

शहडोल संभाग अंतर्गत उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में जोन के एडीजीपी डीसी सागर ने बीते शुक्रवार को घटना स्थल का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया। इस दौरान एसडीओपी शिवचरण सिंह बोहित, एसआई शिवनाथ प्रजापति, एएसआई दिनेश पाण्डेय, गनमैन मनीष यादव, चालक जस्टिन टोप्पो और आरक्षक नेहरू तिलगाम उपस्थित रहे हैं।

एडीजीपी ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, एसडीओपी पाली एवं एसपी उमरिया को अपराध की गहनता से विवेचना और साक्ष्य संकलन के लिए निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने हत्या में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की सूचना देने या गिरफ्तार करने में मदद करवाने वाले व्यक्ति को 30 हजार रुपये ईनाम देने का उद्घोषणा आदेश भी जारी किया है। मामले में पुलिस ने विवेचना उपरांत धारा 302, 201 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

यह है मामला

पुलिस ने बताया कि, मन्नू अगरिया 8 जनवरी को दोपहर अपने रिश्तेदार के घर से गांव तरफ निकला था, जो रात तक घर नहीं आया। पता-तलाश करने पर दिनांक 11 जनवरी को सरहा पानी नाला खाई में वह मृत अवस्था में मिला था। जिसकी सूचना कैलाश लाल अगरिया ने दी। सूचना पर नौरोजाबाद पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच उपरांत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया। बताया गया है कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने मृतक मनुआ के सिर में अज्ञात हथियार से गंभीर चोट पहुंचाकर ग्राम बिछिया के जंगल में स्थित उक्त नाले में फेंक दिया।

Tags