Shahdol MP News: जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचीं शहडोल कलेक्टर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बैठक में दिए थे निर्देश

Shahdol News: कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिला जेल का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जेल में बंद कैदियों के बीच खेल एवं कवि सम्मेलन जैसी प्रतियोगिताओं के लिए निर्देश दिए।
 
Shahdol

Shahdol MP News: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बीते दिनों एक दिवसीय प्रवास पर शहडोल पहुंचे थे। बताया जाता है कि समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने शहडोल कलेक्टर को जिला जेल का निरीक्षण न करने को लेकर फटकार लगाई थी। रविवार को कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिला जेल का निरीक्षण किया है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वंदना वैद्य ने जेल में बंद कैदियों को दी रही विधिक सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कैदियों को बताया कि आपके घर-परिवार में किसी भी प्रकार की समस्याएं हों तो विधिक सेवा प्राधिकरण में अपनी समस्या बता सकते हैं।इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने जेल में बंद कैदियों को मकर संक्रांति के पर्व पर लड्डू वितरित किए। 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जेल में बंद कैदियों के बीच खेल एवं कवि सम्मेलन जैसी प्रतियोगिताओं के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने महिला कैदियों से भी बात की एवं उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में बंद महिला कैदियों के बच्चों को फल एवं कपड़े भी वितरित किए। निरीक्षण के दौरान डीएलओ अमित शर्मा ने कलेक्टर को बताया कि सत्र 2023 में 180 बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता दी गई है। 

Tags