SHAHDOL: वार्ड क्रमांक- 19 में पार्षद सिल्लू ने किया ध्वजारोहण, राष्ट्रगान सहित वंदे मातरम व भारत माता की जय के गूंजे नारे

शहडोल गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद के वार्ड नंबर 19 (घरौला मोहल्ला) में पार्षद सिल्लू रजक ने ध्वजारोहण किया।
 
sss

Shahdol MP News: उन्होंने वार्ड नंबर 5 स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में भी आन बान और शान से तिरंगा फहराया। तत्पश्चात बच्चों व उपस्थित सभी जनों ने राष्ट्रगान गाया एवं वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे भी लगाए। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में वार्डवासियों सहित बच्चों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को पार्षद सिल्लू रजक ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि, गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है। आज ही के दिन सन 1950 को भारत देश का संविधान लागू किया गया था और इसके रचियता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर हैं। पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय संविधान बनाने में लगा। इसके पश्चात यह लागू किया गया। 26 के दिन देश के कोने-कोने में ध्वजारोहण कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाते हैं।

इस अवसर पर देश के लिए अपने प्राणों को बलिदान करने वाले वीर सपूतों को याद कर श्रद्धांजलि दी जाती है। बताया कि, हर देश का अपना एक  राष्ट्रगान होता है और हमारे भारत देश का राष्ट्रगान "जन गण मन" है। जिसे 24 जनवरी 1950 को अपनाया गया था। सभी बच्चों को कहा कि, अच्छे से पढ़-लिखकर उज्जवल भविष्य की ओर आगे बढ़ते रहें और अपने माता-पिता के साथ ही देश का नाम सारे जग में रौशन करें। हमेशा अपने मन में श्रेष्ठ विचारों को ही जगह दें। पार्षद सिल्लू ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पुष्पेंद सिंह, आगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका सहित वार्डवासियों की मौजूदगी रही।

Tags